देशवाली मदद फाउंडेशन संस्थान ने की आर्थिक रुप से कमजोर विधवा महिला की मदद

0
67

देशवाली मदद फाउंडेसन संस्थान राजस्थान की तरफ से डिग्गी निवासी एक आर्थिक रुप से कमजोर परिवार की महिला मुखिया को रोजगार मे सहायता स्वरुप आर्थिक मदद एवं सिलाई मशीन प्रदान की गई। फाउंडेशन के सदस्य रफीक मोहम्मद बरबरा प्रतापपुरा ने बताया कि इस महिला की उम्र 42 वर्ष है इनके पति की मृत्यु लगभग 6 वर्ष पहले एक रोड़ एक्सीडेंट के कारण हो गई थी। ये महिला एक विधवा महिला है इनके एक लडकी और दो छोटे लडके है इनके पालन पोषण और परिवार की आजीविका की जिम्मेदारी इसी महिला पर है , ये महिला विधवा होते हुए भी इस दयनीय स्थिति मे भी मेहनत और मजदुरी करके हिम्मत और हौंसला रखते हुए परिवार का गुजर बसर कर रही हैं। संस्थान के सदस्य हनीफ मोहम्मद मिलावत के जरिए जब संस्थान को इस परिवार की आर्थिक स्थिति की जानकारी मिली कि ये परिवार काफी कमजोर है जिससे परिवार का पालन पोषण ठीक तरीके से नहीं हो पाता है। इस परिवार की मुखिया जो एक विधवा महिला है और आर्थिक रुप से कमजोर है तो संस्थान ऩे इस महिला के परिवार को रोजगार के जरिए आर्थिक स्थिति मजबूत करने हेतू सिलाई मशीन पायदान सहित और 3900/-नकद राशि प्रदान की गई। देशवाली मदद फाउंडेशन राजस्थान के मोहम्मद हुसैन देशवाली पचेवर ने उपस्थित समाज बंधुओ को बताया कि संस्थान विधवा महिलाओं के रोजगार में, आर्थिक पिछडे बच्चों की पढाई में, आर्थिक पिछडे परिवार व विधवाओं की बच्चियों की शादी में, किसी गरीब परिवार के आर्थिक नुकसान में, बिमारी की स्थिति मे ब्लड़ की व्यवस्था व आर्थिक कमजोर दिव्यांगों की सहायता करती है। मौके पर देशवाली मदद फाउंडेशन संस्थान राजस्थान के सदस्यों ने आर्थिक रुप से कमजोर परिवार को हर सम्भव सरकारी सहायता दिलाने में मदद का आश्वासन दिया। देशवाली मदद फाउंडेशन समाज मे आगे भी अपने कार्य क्षेत्र को बढाती रहेगी और गरीब, असहाय और कमजोर परिवारों व हौनहार बच्चो की शिक्षा मे मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। इस मौके पर देशवाली मदद फाउंडेशन के सदस्य निसार मोहम्मद खिलजी मालपुरा, इमरान टांक देवगांव, मोहम्मद हुसैन खिलजी, सलीम खान राठौड पचेवर, हनीफ मोहम्मद मिलावत फागी, इंसाफ मोहम्मद गौड, मोहम्मद हबीब वार्ड मेम्बर, अल्लादीन भाटी, डिग्गी, इरफान जी गुज आनरोटा, मोहम्मद रफीक बरबरा, मुस्ताक टांक प्रतापपुरा, अयान चौहान लदाना आदि एवं मुकामी सदर मोहम्मद हुसैन, छोटू खां भाटी, ईदू खां, मुन्ना खां भूट्टा, अल्लादीन, मोहम्मद्दीऩ, मोहम्मद इसाक भाटी आदि स्थानिय समाज बंधु उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here