धनसिंह राजावत-बावडी बने तहसील अध्यक्ष तहसील राजपूत सभा की नवीन कार्यकारिणी का गठन

0
92

तहसील राजपूत सभा मालपुरा टोंक की एक आवश्यक बैठक का आयोजन रविवार को किया गया। बैठक की अध्यक्षता राजपूत सभा इकाई मालपुरा के अध्यक्ष ठाकुर रणधीर सिंह जी आखतडी ने की। बैठक में जिला कार्यकारिणी के निर्देशानुसार तहसील स्तर की नवीन कार्यकारिणी का गठन करना प्रस्तावित था इस क्रम में निर्वाचन अधिकारी गुमान सिंह जी सोलंकी महामंत्री जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष मदन सिंह जी चौहान, रणवीर सिंह हाथीनूरा, टोडारायसिंह अध्यक्ष श्री भागीरथ सिंह इत्यादि निर्वाचन कार्य संपादित करवाने बाबत मौजूद रहे। जिसमें सर्वसम्मति से धन सिंह राजावत बावड़ी सोडा को तहसील अध्यक्ष राजपूत सभा मालपुरा के पद पर मनोनीत किया गया। उपस्थित सभी राजपूत सरदारों ने ध्वनिमत से राजावत को अध्यक्ष बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया एवं राजावत को बधाई देकर मुंह मीठा करवाया एवं साफा बंधवाया। बैठक में हिम्मत सिंह धौली, नरेंद्र सिंह कडीला, जगदीश सिंह कडीला, रामसिंह मालपुरा, अमर सिंह कुरथल, शेर सिंह मालपुरा, भंवरसिंह देशमा, शिवराज सिंह बापडूंदा, सुरेंद्र सिंह, नारायण सिंह चावंडिया, भगवान सिंह, जयसिंह नगर, लक्ष्मण सिंह चबराना, शंकर सिंह गनवर, शंकर सिंह अजमेरी, नारायण सिंह बावडी, लक्ष्मण सिंह डूंगरी, राजू सिंह नगर, वीरेंद्र सिंह पारली, शत्रुघ्न सिंह, चंद्रवीर सिंह कुम्हारिया, लोकेंद्र सिंह रायपुरा, मोहन सिंह, गजराज सिंह, नारायण सिंह, जगदीश सिंह, अभय सिंह, खेड़ा, रतन सिंह इत्यादि राजपूत सरदार उपस्थित रहे। धन सिंह रावत ने तहसील इकाई का अध्यक्ष पदभार ग्रहण करते हुए सभी समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया एवं समाज हित में सदैव सक्रिय रहकर एवं सबको साथ लेकर विकास करवाए जाने का भरोसा दिलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here