डॉ.प्रेमशंकर रूंथला टोंक निर्विरोध जिलाध्यक्ष नियुक्त हुए

0
49

श्री मदनमोहन सेवा सदन मालपुरा में रविवार को जिला संगठन में जिलाध्यक्ष का चुनाव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी रूपनारायण चोटिया दादिया, बालकिशन दुगोलिया किशनगढ, रामचंद्र जी रिणवा संरक्षक महासभा, सत्यनारायण जी झखनाडिया प्रदेश महामंत्री किशनगढ व चुनाव पर्यवेक्षक संजय दुगोलिया और जिले के समस्त शाखा सभाओं के अध्यक्ष सहित समाजबंधुओं की उपस्थिति में चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की गई। समाज के मणिशंकर रूंथला ने बताया कि सर्वप्रथम चुनाव संचालन समिति के पदाधिकारियों व जिलाध्यक्ष सत्यनारायण श्रोत्रिय ने भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारम्भ किया। हालांकि जिलाध्यक्ष पद के लिये तीन आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गए। सभी समाजबंधुओं ने अपने अपने सुझाव दिए और चुनाव निर्विरोध करवाने पर ही जोर दिया। दो आवेदकों द्वारा नामांकन वापस लिए जाने के साथ ही डॉ प्रेमशंकर जी रूंथला को निर्विरोध जिलाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। सभी सदस्यों ने हर्षोल्लास के साथ नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष रूंथला जी का माल्यार्पण किया एवं साफा पहनाकर बधाई दी। चुनाव समिति के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष रूंथला को पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई। डॉ रूंथला ने सभी का आभार जताया और अपने विचारों से अवगत करवाते हुए सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहकर समाज हितों के लिए संघर्ष करने एवं सबको साथ लेकर चलने का भरोसा दिलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here