जिला पुलिस अधीक्षक त्रिपाठी ने वृत्त क्षेत्र के थानों का किया निरीक्षण

0
161
District Superintendent of Police Tripathi inspected the police stations of the circle area
District Superintendent of Police Tripathi inspected the police stations of the circle area

राज्य सरकार द्वारा हाल ही में जारी की गई तबादला सूची में जिला पुलिस अधीक्षक टोंक के पद पर तैनात किए गए आईपीएस मनीष त्रिपाठी बुधवार को मालपुरा दौरे पर रहे जहां उन्होंने वृत्त क्षेत्र के डिग्गी, मालपुरा व पचेवर थाने का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों से थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डिग्गी पुलिस थाने पर थानाधिकारी सत्यनारायण चौधरी ने पुलिस अधीक्षक त्रिपाठी का स्वागत किया। थाना पुलिस ने गार्ड आफ ऑनर दिया। एसपी त्रिपाठी ने थाना क्षेत्र में अपराध, शांति एवं कानून व्यवस्था सहित मंदिर व मेले के आयोजनों से जुडी जानकारी ली तथा थानाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक त्रिपाठी ने विश्वप्रसिद्ध धार्मिक नगरी डिग्गी पहुंचकर कल्याणधणी के दर्शन किए तथा प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। पुजारी परिवार की ओर से एसपी त्रिपाठी को दुपट्टा व कल्याणधणी की तस्वीर भेंट की गई। इसी क्रम में मालपुरा थाने पर पहुंचने पर थानाधिकारी कैलाश विश्रोई ने नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक के प्रथम बार मालपुरा थाने पर पहुंचने पर भाव-भीना स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा, पुलिस वृत्ताधिकारी सुशील मान तथा थानाधिकारी कैलाश विश्रोई से थाना क्षेत्र की जानकारी ली तथा शहर की संवेदनशीलता से जुडे मुद्दो, थाना क्षेत्र में अपराधों की जानकारी तथा कार्यशैली के बारे में चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पचेवर में थानाधिकारी नरेन्द्र सिंह ने भी पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया तथा जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। एसपी त्रिपाठी ने थानाधिकारी से क्षेत्र की जानकारी ली व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here