डीएसपी ने चिकित्सा विभाग को पुत्र व पुत्री की सूचना देकर करवाया स्वास्थ्य परीक्षण

0
106

वैश्विक महामाहारी कोरोना के दौरान प्रत्येक व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है जिसमें कई लोग इसे अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सहयोग कर रहे है। मंगलवार को पुलिस उपाधीक्षक ने स्वयं आगे बढकर चिकित्सा विभाग को सूचित किया व परिवारजन का स्वास्थ्य परीक्षण, स्क्रीनिंग एवं होमआइसोलेशन की प्रक्रिया पूर्ण करवाकर जागरूक नागरिक होने का परिचय दिया। मालपुरा पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड आगे बढकर चिकित्सा विभाग को अपने परिवार में दो बच्चों पुत्री अदिति 12 वर्ष व पुत्र जयवर्धन 8 वर्ष को अन्यत्र स्थान से लाने की जानकारी देते हुए सूचित किया। जिस पर डॉ. नासिर ने मय दल के घर पहुंचकर पुलिस उपाधीक्षक के दोनों बच्चों की स्क्रीनिंग की तथा होम आइसोलेशन करवाया। खंड मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव चौधरी ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड ने दूरभाष पर जानकारी दी कि हाल ही में वे दो बच्चों को अन्यत्र स्थान से मालपुरा लेकर पहुंचे है जिनका चिकित्सकीय परीक्षण करवाया जाना शेष है। इस पर डॉ. चौधरी ने चिकित्सा विभाग की टीम जिसमें डॉ. नािसर व सी के उमाको उनके निवास पर भिजवाया तथा दोनों बच्चों की स्क्रीनिंग करने को कहा। टीम ने पुलिस उपाधीक्षक के घर पहुंचकर ना केवल दोनों बच्चों की स्क्रीनिंग बल्कि स्वास्थ्य परीक्षण के बाद दोनों को होम आइसोलेशन की प्रक्रिया पूर्ण करने को कहा। स्वास्थ्य परीक्षण में दोनों बच्चें पूर्णत: स्वस्थ पाए गए। डॉ. नासिर के नेतृत्व में पहुंचे चिकित्सकीय दल ने पुलिस उपाधीक्षक को होम आइसोलेशन प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए उनके परिवारजन को होम आइसोलेशन के दौरान दिशा-निर्देशों की पालना करने को कहा गया। जिसे पूरे परिवार ने स्वेच्छा से स्वीकार किया। पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में समाज को कोरोना से मुक्त रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि बाहर से आने वाले किसी भी परिजन की पहचान को ना छिपाए बल्कि चिकित्सा विभाग को सूचित कर स्वास्थ्य परीक्षण, स्क्रीनिंग एवं होम आइसोलेशन का पालन करे। ऐसा करके वह स्वयं, परिवार को व समाज को सुरक्षित रख सकता है तथा मानवता के लिए सहयोगी साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस महामारी में आमजन को समझना होगा कि समय पर दी गई सूचना स्वयं व अन्य के लिए आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here