Tau-Te cyclone

ताउ-ते चक्रवात तूफान के प्रभाव का असर दो दिन से लगातार क्षेत्र में भी दिखाई दिया जिसके चलते पिछले दोनों से तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर लगातार जारी है। दो दिनों से हो रही बारिश से जलाशयों में भी पानी की आवक हुई है तथा गड्डों व छोटी नाडिया आदि भर गई है जिससे आगामी दिनों में मवेशियों को भी पीने के पानी की किल्लत से राहत मिल सकेगी। गली-मौहल्लों व नीचले स्थानों पर पानी भर जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पडा। तेज हवाओं के साथ कभी धीमें कभी तेज क्रम से हो रही बारिश के कारण भीषण गर्मी के मौसम में भी ठंड का वातावरण बना हुआ है। लॉकडाउन के साथ-साथ लगातार हो रही बारिश के चलते लोग घरों में दुबके हुए है तथा सम्पूर्ण शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है। बारिश के चलते इलाके में कई स्थानों पर कच्चे मकानों के गिरने का क्रम शुरू हो गया है। कई स्थानों पर तेज हवाओं के कारण टीन-टप्पर व छपरे आदि उड गए है जिससे लोगों को आर्थिक नुकसान का भी सामना करना पडा है। क्षेत्र में सदरपुरा रोड पर सायर देवी के मकान की छत धराशायी हो गई जिसमें कोई हताहत नहीं होने पर परिवार ने ईश्वर का धन्यवाद ज्ञापित किया। छत गिरने की सूचना मिलने पर बृजलाल नगर ग्राम पंचायत के वार्ड पंच अरूण कुमार जैन मौके पर पहुंचे व सरपंच रेखा नामा, एसडीएम व तहसीलदार को घटना की जानकारी दी जिस पर तहसीलदार औमप्रकाश जैन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति काजायजा लिया तथा पीडीत परिवार को जल्द से जल्द सरकारी सहायता दिलाए जाने का भरोसा दिलाया। सरपंच रेखा नामा के निर्देश पर सचिव बीरबल चौधरी ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति देखी। इधर श्री राम सेवा संस्थान ने पीडीत परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की घोषणा की है। शहरी क्षेत्र के मीर कॉलोनी, महावीर मार्ग, बस स्टैण्ड आदि क्षेत्र में भी बरसाती पानी की निकासी नहीं होने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पडा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here