गत 24 दिसम्बर की मध्यरात्रि को पीनणी रोड स्थित पीनणगढ़ दादूमठ में संत शिवदयाल, महावीर दास, बुद्धिप्रकाश स्वामी के साथ अज्ञात हथियारबंद बदमाशों द्वारा मारपीट कर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था जिसमें पुलिस ने सजगता, तत्परता बरतते हुए नाकेवल आठ बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की बल्कि लूटा गया पचास लाख रूपयों की कीमत का माल बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस वृत्ताधिकारी चक्रवर्ती सिंह राठौड ने बताया कि पीनणगढ दादूमठ में हुई डकैती की वारदात में अज्ञात बदमाशों द्वारा डकैती की वारदात को अंजाम देते हुए संतो के साथ मारपीट कर बंधक बनाने के बाद चांदी का थाल, तीन अंगूठिया, एक सोने की चैन, तीन सोने के मांदलिए, चांदी की छोटी-बडी पायजेब, आंवले, नेवरी व बियालीस हजार रूपए नकद, छह मोबाइल फोन तथा एक ऑल्टो कार लूट कर भाग गए थे। उक्त अज्ञात बदमाशों द्वारा मठ में गडा हुआ धन निकालने की लालसा से कुदाल-फावडों से खुदाई की गई थी एवं संतो के साथ मारपीट कर बंधक बनाया गया था। इसके पश्चात अज्ञात बदमाशों ने खुदाई से पूर्व तांत्रिक क्रिया भी की थी। उक्त घटना पर पुलिस अधीक्षक टोंक औमप्रकाश द्वारा सम्पूर्ण जिले में नाकाबंदी करवाई गई थी। दौराने नाकाबंदी ऑल्टो कार घांस चौकी नाकाबंदी तोडकर भाग गई जिसका पीछा थाना पुलिस नगरफोर्ट द्वारा किया गया तो आरोपीगण उक्त कार को छोडकर फरार हो गए। घटना पर थाना मालपुरा में मामला दर्ज कर लूटा गयामाल व बदमाशों की तलाश हेतु विशेष टीम का गठन किया जाकर सरगर्मी से तलाश शुरू की गई। टीमों को विभिन्न क्षेत्रों में रवाना किया गया। गठित टीमों द्वारा अथक प्रयासों से चंद घण्टो में लूट का खुलासा करते हुए चार मुल्जिम गिरफ्तार कर लिए गए। वारदात में लिप्त अब तक आठ मुलजिमान गिरफ्तार किए जा चुके है। मुल्जिम जीवणराम ने घटना के बाद लूट का पूरा माल अपने पास रख लिया था। जिसने भागने के बाद में शिव मंदिर धर्मशाला बजरिया, सवाईमाधोपुर में कमरा नम्बर 5 किराए पर लिया एवं लूट का सम्पूर्ण माल उस कमरे में रखकर कमरे को ताला लगाकर चाबी अपने पास रख ली एवं वापस मुल्जिम गोपाल नन्दू बरवा के पास जो घटना के 15 दिन पहले से ही वैष्णव धर्मशाला बजरिया सवाईमाधोपुर में रूका हुआ था के पास अपना बैग व कागजात लेने के लिए चला गया एवं गोपाल नन्दू बरवा को कहा कि माल तो भागते समय वहीं पर फैंक दिया था। मुल्जिम जीवणराम विश्रोई की नीयत पूरा माल अकेले ही हडप करने की थी। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास के बाद मुल्जिम जीवणराम पुत्र रतन लाल निवासी चिराई थाना ओसियां जिला जोधपुर की निशानदेही से शिव मंदिर धर्मशाला बजरिया से सम्पूर्ण माल बरामद कर लिया गया है। http://www.khabarmalpura.com/the-foundation-stone-ceremony-was-held-under-construction/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here