पूर्व सैनिक आदर्श कल्याण संस्थान व सरावगी समाज ने सौंपे खाद्य सामग्री किट

0
11

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए चल रहे लॉकडाउन 2 में गरीब, असहाय व जरूरतमंदो की सेवा के लिए लगातार भामाशाह आगे आकर अपना सहयोग प्रदान कर रहे है तथा उपखंड कार्यालय के माध्यम से ऐसे परिवारों को चिन्हित कर परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। पूर्व सैनिक आदर्श कल्याण संस्थान मालपुरा की ओर से लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदो के लिए खाद्य सामग्री के 50 किट वितरण के लिए उपखंड कार्यालय को सौंपे। इस अवसर पर अध्यक्ष कैप्टन सूरज मल गुर्जर, श्रीराम चौधरी, सत्यनारायण शर्मा गौरी, इसी क्रम में अक्षय तृतीया के अवसर पर सरावगी जैन समाज मालपुरा द्वारा दान दिवस पर शहर में जरूरतमंदो के लिए खाद्य सामग्री के 101 किट उपखंड कार्यालय को सौंपे गए। डॉ. अंकित जैन ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कई परिवार ऐसे है जिनके सामने खाद्य सामग्री का संकट उत्पन्न हो गया है ऐसे में सरावगी समाज की ओर से खाद्य सामग्री के किट उपलब्ध करवाए गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here