अविकानगर में किसान दिवस एवं संगोष्ठी का आयोजन

0
48

केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में किसान दिवस एवं सगोष्ठी का आयोजन किया गया। सहायक निदेशक (राजभाषा)एवं सोशल मीडिया सेल नवीन कुमार यादव ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्रशासनिक भवन से ऑडिटोरियम तक स्वच्छता रैली के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डॉ. राघवेन्द्र सिंह द्वारा की गई। डॉ. राघवेन्द्र सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि हमारे देश में प्रतिवर्ष 23 दिसम्बर को किसान दिवस का आयोजन किसानों के मसीहा एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह के जन्मदिवस के अवसर पर किया जाता है। उन्होंने चौधरी चरणसिंह के योगदान पर प्रकाश डाला एवं बताया कि किसान हमारे अन्नदाता हैं एवं किसानों के उन्नयन के लिये अनेक योजनाएं चलायी जा रही हैं। इस अवसर पर 6 प्रगतिशील किसानों को पुष्पगुच्छ एवं किसान टॉर्च प्रदान कर सम्मानित किया। किसानों द्वारा भी अपने अनुभव साझा किये गये एवं संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की गई। कार्यक्रम के दौरान डॉ. अरूण कुमार, डॉ. ए.साहू, डॉ. डी.वी. शाक्यवार, डॉ. एस.सी. शर्मा, डॉ. एस.आर. शर्मा एवं डॉ. एन. षण्मुगम आदि द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एल.आर. गुर्जर, वैज्ञानिक द्वारा किया गया संस्थान में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन 16-31 दिसम्बर तक किया जा रहा है। इसी क्रम में 25 दिसम्बर को संस्थान के वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मालपुरा के धार्मिक स्थल दादाबाडी जैन मन्दिर परिसर के आस-पास स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here