मालपुरा में लगातार दूसरी बार भाजपा का कमल खिला, चौधरी की ऐतिहासिक जीत

0
67
g

7 दिसम्बर को प्रदेश में सम्पन्न हुए 15वीं विधानसभा के चुनावों के लिए किए गए मतदान के मंगलवार को घोषित परिणामों में मालपुरा विधानसभा सीट पर लगातार दूसरी बार भाजपा ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। वहीं भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल चौधरी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए कांगे्रस रालोद गठबंधन के निकटतम प्रत्याशी रणवीर पहलवान को 29 हजार 800 मतों से पराजित किया। भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल चौधरी ने रिकार्ड मत प्राप्त करते हुए कुल मतदान के पचास प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त किए जो आजादी के बाद से अब तक सम्पन्न हुए किसी भी विधानसभा चुनावों में अब तक किसी भी प्रत्याशी को मिले समर्थन में सर्वाधिक व सबसे बडा जनादेश है। मंगलवार को टोंक मुख्यालय पर शुरू हुई मतगणना में एक बार भी कन्हैयालाल पिछडे नहीं तथा ईवीएम मशीनों में कैद हुए चुनाव परिणाम घोषणाओं के साथ कन्हैयालाल के जीत के अंतर को लगातार बढाता रहा। घोषित परिणामों पर एक नजर डाले तो मालपुरा विधानसभा सीट पर 2 लाख 44 हजार 904 मतदाताओं में से 73.08 प्रतिशत यानि कुल 1 लाख 77 हजार 169 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें से भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल को 92 हजार 523 मत प्राप्त हुए। वहीं कांगे्रस रालोद गठबंधन प्रत्याशी रणवीर पहलवान को 62 हजार 815 मत मिले। इस प्रकार भाजपा के कन्हैया लाल चौधरी ने कुल मतदान के पचास प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की। इसी प्रकार अन्य प्रत्याशियों में बसपा के नरेन्द्र आमली को 9 हजार 836, जागो पार्टी के कल्याण सिंह को 1260 मत, आम आदमी पार्टी के गिर्राज सिंह खंगारोत को 481 मत, इण्डियन न्यू कांगे्रस के दुर्गालाल को 321 मत, इंडियन पीपूल्स ग्रीन पार्टी की पूजा जांगिड को 465 मत, भारतीय युवा शक्ति पार्टी के प्रहलाद गुर्जर को 678 मत, शिवसेना के राधेश्याम वैष्णव को 1309 मत, अम्बेडकराईटस पार्टी के शशि पाल को 888 मत, भारत वाहिनी पार्टी के शिवदत्त शर्मा को 410 मत तथा जनता दल सेकूलर के सौरभ दीक्षित 770 मत, निर्दलीय जीतराम चौधरी को 2722, पंकज दाधीच को 832 मत, रामनरेश सनाढय को 509 मत प्राप्त हुए। मतदान के दौरान 137 मत निरस्त किए गए तथा 1801 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया। इस प्रकार प्रथम स्थान प्राप्त कर विजयी रहने वाले भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल चौधरी को 52.02 प्रतिशत मत मिले जबकि दूसरे स्थान पर रहे कांगे्रस रालोद गठबंधन प्रत्याशी रणवीर पहलवान को35.40 प्रतिशत मत मिल। बसपा के नरेन्द्र सिंह आमली ने 5.49 प्रतिशत मत प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। चुनाव लड रहे कुल 15 प्रमुख प्रत्याशियों को छोडकर शेष रहे 13 प्रत्याशियों में से बसपा के नरेन्द्र सिंह आमली, जागो पार्टी के कल्याण सिंह, शिवसेना के राधेश्याम वैष्णव व निर्दलीय जीतराम चौधरी को छोडकर अन्य कोई प्रत्याशी चार अंको तक भी नहीं पहुंच पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here