श्री मारोठ भैंरूजी के लिए मालपुरा से चतुर्थ विशाल पदयात्रा हुई रवाना

0
66

श्री मोराठ भैंरू जी के लिए चतुर्थ विशाल पदयात्रा मंगलवार को सुभाष सर्किल स्थत खेजडों के मंदिर पर विधिवत पूजा-अर्चना कर रवाना हुई। श्री मोराठ भेंरूजी पदयात्रा सेवा समिति के संयोजक मंडल के सदस्य प्रभाशंकर दाधीच ने बताया कि मालपुरा से चौथी बार मारोठ भैंरूजी के लिए पदयात्रा मालपुरा से रवाना हुई है। दाधीच ने बताया कि मंगलवार को प्रात: 8 बजे सुभाष सर्किल स्थित खेजडों के भैंरू मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की गई तथा धर्मध्वजा लेकर पदयात्री मारोठ भैंरूजी के लिए रवाना हुए। मंगलवार को रात्रि विश्राम पचेवर में होगा तथा 5 सितम्बर को पचेवर से रवाना होकर आईटीआई केन्द्र दूदू में रात्रि विश्राम लेगी। 6 सितम्बर को यात्रा का पडाव राजकीय माध्यमिक विद्यालय मातेडा तथा 7 सितम्बर को दादूदयाल आईटीआई केन्द्र चौंसला में रहेगा। 8 सितम्बर को चौंसला से रवाना होकर पदयात्रा मारोठ भैंरूजी मंदिर पहुंचेगी जहां रात्रि जागरण एवं सतसंग का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 9 सितम्बर को दिव्य पीठ मारोठ भैंरू मंदिर में महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। दाधीच ने बताया कि 8 सितम्बर को ध्वज के साथ भैंरूजी महाराज के सवा किलो चांदी का छत्र चढाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here