बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ परिणाम देने वाली बालिकाएं अन्य के लिए प्रेरणास्त्रोत

0
45

शहर के आदर्श नगर स्थित बालिका आदर्श विद्या मन्दिर में बालिका प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक की धर्मपत्नि राधा देवी चौधरी, निदेशक ब्लीस इंटरनेशनल स्कूल टोडारायसिंह, केन्द्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान निदेशक डॉ. आर्तबंधु साहू निदेशक, पूर्व निदेशक अविकानगर डॉ. अरुण तोमर ने शिरकत की। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वाप प्रज्जवलन शुभारम्भ किया गया। विद्या भारती के गोविन्द नारायण विजय, मथुरालाल गुर्जर, भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष दिनेश विजय ने कार्यक्रम में आगन्तुक अतिथियों का माला एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत, सम्मान किया। कार्यक्रम में कुल 14 मेघावी छात्राओं का अच्छे अंक लाने पर उनका माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों को मेहनत करते हुए अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने की सीख देते हुए कहा कि गुरु के मार्गदर्शन से ही हमें दिशा मिलती हैं तथा विद्यालय की ये होनहार बालिकाएं अन्य बालिकाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। प्रधानाचार्य सूरजमल शर्मा ने सभी अतिथियों की परिचयात्मक जानकारी देते हुए विद्यालय में आतिथ्य स्वीकार करने का विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य सूरजमल शर्मा ने बताया कि हाल ही में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा जारी किए गए कक्षा 12 कला संकाय के परिणामों में विद्यालय में अध्ययनरत मनीषा चौधरी ने 94 प्रतिशत, पूजा विजय 93.60, आयुषी शर्मा 90.40, खुशी विजय 88.20, कीर्ति गुर्जर 84.20, ममता सैनी 83.80, अनीशा कंवर 84, चंदन नावरिया 83.20, पूजा च्वयनगौड 79, पायल 77.80, प्रगति चौहान 77.20, टीना बेरवा 75.40, निशा शर्मा 74.20 एवं पूजा गुर्जर ने 74.10 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन किया है। सभी बालिकाओं को अतिथियों द्वारा स्मृतिचिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here