मालपुरा में भक्त शिरोमणि माँ मीराँबाई जयन्ती समारोह धूमधाम से मनाया

0
126

मालपुरा में भक्त शिरोमणि माँ मीराँबाई जयन्ती समारोह धूमधाम से मनाया गया। विजयवर्गीय महिला मण्डल मालपुरा द्वारा आयोजित वरिष्ठजन कार्यकर्ता की अध्यक्षता श्रीमान मुरलीधर विजय अध्यक्ष विजयवर्गीय वैश्य महासभा मालपुरा ने की, दोपहर में मालपुरा समाज के गायक कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किये। शाम को समाज के 75 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों का सम्मान किया गया।
बुजुर्गों के सम्मान कार्यक्रम में सम्मान लेने वाले सभी वरिष्ठजनों के चेहरे पर मुस्कराहट थी। एवं सभी बुजुर्ग दिल से आयोजकों को धन्यवाद दें रहे थे। स्थानीय सभाध्यक्ष मुरलीधर विजय ने कहा कि बुजुर्गों का सम्मान नयी पीढ़ी को प्रेरणा देता हैं। संस्कार देता हैं। कि आज परिवार में बड़े बुजुर्गों के मार्गदर्शन, आशीर्वाद उनके किये गए त्याग, समर्पण से एक प्यारे से घर का, खुशहाल परिवार का निर्माण होता हैं। वरिष्ठ जन सम्मान समारोह के अन्तर्गत श्री नवरत्न मल विजय बिचून, श्री रामदत्त क्याल, श्री प्रह्लाद राजपुरा, श्री सत्यनारायण विजय, श्री बजरंग राजपुरा, श्री रघुनन्दन जी पटवारी, श्री शंकर लाल निमेड़ा, श्री सुवालाल विजय समर्थपुरा, श्री मदनमोहन चांदसेन, सहित लगभग 21 वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान किया गया। वरिष्ठजन सम्मान समारोह कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सुरेश टहला अध्यक्ष वैश्य समाज ब्लॉक मालपुरा वालों ने किया। उन्होंने कार्यक्रम को प्रेरणा दायक बताते हुए कहा कि बुजुर्गों की सेवा चार धाम के समान हैं। कार्यक्रम के अंतर्गत भक्त शिरोमणि माँ मीराँबाई के जीवन से आधारित प्रश्नोत्तरी के कार्यक्रम में सही जवाब देने वाली सुश्री गरिमा डूँगरी, श्रीमती नेहा बिचून, श्रीमति कृष्णा राजपुरा, सुश्री काजल सरसेना को पुरस्कृत किया गया। प्रश्नोत्तरी के प्रश्न कृष्णगोपाल विजय मधुर द्वारा बनाये गए थे। कार्यक्रम में उपस्तिथ स्थानीय सभा अध्यक्ष मुरलीधर विजय का सम्मान महिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा विजय पीपलू ने किया। राजनीतिक क्षेत्र में अति व्यस्तता के बाद भी पूरी रुचि लेकर सामाजिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ठ सेवा कार्यों के लिए स्थानीय सभा अध्यक्ष मुरलीधर विजय ने दिनेश विजयवर्गीय बिचून अध्यक्ष भाजपा मालपुरा एवं पूर्व अध्यक्ष विजयवर्गीय युवा समिति मालपुरा का सम्मान किया गया। वरिष्ठजन सम्मान समारोह कार्यक्रम के पश्चात सभी समाजजनों ने बारिश के सुहाने मौसम के मध्य शानदार स्वादिष्ठ भोजन का आनन्द लिया। कार्यक्रम में महिला मंडल अध्यक्ष रेखा विजय पीपलू, महामन्त्री संगीता कापड़ी, उषा विजय टहला, नीलू डाँस, जुली समर्थपुरा ने सभी आगन्तुकों का आभार प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम में कृष्णबिहारी पीपलू, त्रिलोक क्याल, सीताराम डालमिया, रामबाबू क्याल, रामस्वरूप बोरा, मोहन डिग्गी, बबलू कापड़ी, सत्यनारायण पथराज, रमेश विजय चाँदसेन, चौथमल टहला, हेमराज गोवर्धनपुरा, भँवर क्याल, बलराम डाँस, छितर कलमण्डा सहित सेकड़ो समाजबन्धुओं ने वरिष्ठजनों का आशीर्वाद लेते हुए सभी बुजुर्ग जनों को सम्मान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here