पुलिस के कडे पहरे में निकलेगी कावडयात्रा

0
37

बीसलपुर गोकर्णेश्वर मंदिर से रवाना होने वाली कावडयात्रा सोमवार को टोडारायसिंह मार्ग से होते हुए सायं 4 बजे शहर में प्रवेश करेगी जिसको लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा के लिहाज से भारी बंदोबस्त किया गया है। टोडारायसिंह मार्ग पर शहर में प्रवेश के साथ ही पूरी कावडयात्रा हाई क्वालिटी के सीसी टीवी कैमरों के साथ-साथ ड्रोन केमरों की निगरानी में रहेगी तथा कावडयात्रा की सुरक्षा के लिए सडक के दोनों ओर पुलिस के सशस्त्र जवान तैनात रहेंगे। पुलिस के वाहनों के बीच कावडयात्रा को सुरक्षित ढंग से प्रवेश स्थान से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाना पुलिस का मुख्य ध्येय रहेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को निकलने वाली कावडयात्रा के कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू स्वयं उपस्थित रहकर मॉनीटरिंग कर सकते है। कावडयात्रा को लेकर शनिवार को ही जिला मुख्यालय एवं अन्य स्थानों से पुलिस जाब्तों के मालपुरा पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था तथा अलग-अलग स्थानों पर पुलिस को तैनात किए जाने का क्रम जारी हो गया जिसको लेकर शहरवासियों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि आयोजन समिति से मिली जानकारी के अनुसार गोकर्णेश्वर मंदिर से 4 अगस्त को कावडिए जल भर कर रवाना होंगे जो सांय तक टोडारायसिंह में विश्राम व भोजन करने के पश्चात मोर में रात्रि विश्राम करेंगे जहां से 5 अगस्त को प्रात: अल्पाहार के बाद प्रस्थन करेंगे जहां टोरडी व अम्बापुरा होते हुए दोपहर 3 बजे आरएसी लाईन पर पहुंचकर विश्राम करेंगे एवं सायं 4 बजे टोडारायसिंह मार्ग से शहर में प्रवेश करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here