सीतारामपुरा में आंगनबाडी कार्यकर्ता ने स्वयं 500 मॉस्क निर्मित कर सरपंच को सौंपे

0
38

ग्राम पंचायत सीतारामपुरा के ग्राम रघुनाथपुरा, गरजेड़ा और सीतारामपुरा में कोरोना महामारी से लोगों को बचाने हेतु सरपंच प्रदीप कुमार शर्मा द्वारा 500 मॉस्क का वितरण किया गया। सरपंच द्वारा सूती वस्त्र उपलब्ध करवाने पर आंगनबाडी कार्यकर्ता उर्मिला शर्मा द्वारा मास्क तैयार किये गए। सरपंच ने बताया कि देश-प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है। इसलिए कोरोना महामारी को हराने और मानवता को बचाए रखने के लिए हम सब को एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए। वैश्विक महामारी से संक्रमण को रोकने एवं लोगों का जीवन बचाने हेतु ग्राम पंचायत सीतारामपुरा भी कृतसंकल्पित है। इसी क्रम में सम्पूर्ण ग्राम पंचायत सीतारामपुरा को अब तक दो बार सोडियम क्लोराइड से सेनेटाईज किया गया तथा 500 मॉस्क वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। कोविड़-19 के इस महायुद्ध में हमारे चिकित्सक, नर्सिंगकर्मी, पुलिस प्रशासन, सफाईकर्मी और आंगनबाडी कार्यकर्ता इत्यादि सभी अहर्निशं लगे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here