समाज के पदाधिकारियों ने आपदा के समय जरूरतमंदो तक पहुंचाने के लिए सौंपी सहायता सामग्री

0
21

सम्पूर्ण विश्व में तेजी से फैल रही वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान वायरस के संक्रमण को फैलने से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन-2 के दौरान जरूरतमंदो की सहायता के लिए भामाशाह, दानदाता एवं ट्रस्ट सहित समाजसेवी संस्थाएं आगे आ रही है इसी क्रम में मालपुरा तहसील जाट समाज द्वारा जरूरतमंद एवं असहाय लोगों के लिए संत शिरोमणि धन्ना भगत अन्नदान अभियान में एकत्रित खाद्यान्न के रूप में 10 किलो आटे के तीन हजार बैग वितरण के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपे। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल सौंकरिया, पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़, तहसीलदार अनिल कुमार चौधरी, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी सीमा चौधरी, खंड मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ्. संजीव चौधरी, नगरपालिका कनिष्ठ अभियंता चन्द्रप्रकाश चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे। जाट समाज की ओर से डीआर किशन फगोडिया, रामधन चौधरी, किशन लाल चौधरी, जतन लाल जाट, जयनारायण जाट, पन्नालाल जाट, भंवर लाल धायल, गणेश जाट, जगदीश बडबडवाल, कृष्णकुमार चौधरी, भंवर लाल चौधरी, नारायण चौधरी, जयराम जैवल्या, बलराम चौपडा, जगदीश टांडी सहित अन्य प्रबुद्धजन मौजूद रहे। इस दौरान सौशल डिस्टेंसिंग की पालना की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here