क्षेत्र में टिड्डियों की दस्तक, क्षेत्र से बाहर निकलने पर प्रशासन ने ली राहत की सांस

0
49

क्षेत्र में टिड्डियों के आने की आहट मिलते ही प्रशासन के ने हाई अलर्ट मोड पर आकर टिड्डियों से निपटने के लिए पूर्व में ही इंतजाम किए लेकिन अच्छी बात यह रही कि शुक्रवार को हवा के तेज वेग के साथ ही टिड्डियां क्षेत्र से बाहर निकल गई जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशासन को जानकारी मिली कि सीमावर्ती क्षेत्रों से रवाना हुआ टिड्डी दल अरांई तक आ पहुंचा है। एसडीएम डा. राकेश कुमार मीणा ने तत्काल कृषि विभाग अधिकारी नागरमल यादव एवं पंचायत समिति विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव को कर्मचारियों के साथ अलर्ट पर रहने के निर्देश तथा स्प्रे सहित अन्य इंतजाम तैयार रखने को कहा। सुबह सूर्य की रोशनी के साथ ही टिड्डी दल ने अरांई से उडान भरी लेकिन खास बात यह रही कि हवा का वेग तेज होने के कारण टिड्डी दल हवा के साथ क्षेत्र से बाहर निकल गया। हालांकि इस दौरान नगर, डिग्गी सहित कई इलाकों में भारी तादात में टिड्डियों की भरमार देखने को मिली। कई इलाकों में से एक साथ भारी तादात में निकली टिड्डियों के कारण आसमान पर एक चादर सी दिखाई दी। एसडीएम डॉ. राकेश कुमार मीणा ने बताया कि पडौसी क्षेत्र में टिड्डी दल की सूचना प्राप्त हुई थी लेकिन तेज हवा के साथ टिड्डी दल क्षेत्र से होकर निकल गया। खेतों में फसल नहीं होने से क्षेत्र के किसानों को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here