मनीषा मेघवंशी को श्रेष्ठ काव्यपाठ के लिए मिला पचास हजार का पुरूस्कार

0
96

टोंक जिले के छोटे से गांव पथराज में जन्मी मनीषा मेघवंशी को कवि सोहन चौधरी की कविता पर काव्य पाठ के लिए ₹50000 का पुरस्कार मिला। मालपुरा निवासी शिक्षक कवि कौशल कौशलेंद्र ने बताया कि बांसवाड़ा निवासी गणपत मेघवाल जो स्वयं विदेश में पॉप सिंगर है ने अपने जन्मदिवस पर उन्होंने मनीषा मेघवंशी को ₹50000 का पुरस्कार प्रदान किया है। दूरभाष पर उन्होंने बताया कि वे प्रतिवर्ष अपने जन्मदिवस पर महिलाओं एवं बालिकाओं के उत्थान और कल्याण हेतु एवं उनकी शिक्षा-दीक्षा हेतु नकद पुरूस्कार प्रदान कर ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढऩे का हौंसला देते है इसी क्रम में बालिका को यह पुरस्कार भिजवाया गया है। वरिष्ठ पत्रकार और शून्य डॉट कॉम चैनल के डायरेक्टर भीलवाड़ा निवासी समाजसेवी भंवर मेघवंशी ने बालिका को नगद पुरस्कार प्रदान किया। भंवर मेघवंशी ने बताया कि टोंक जिले के एक छोटे से गांव में जिसमें आवागमन के साधन तक का भी अभाव है यहां से मेघवंशी समाज की ऐसी प्रतिभा निकली है और उसको पुरस्कार सौंपना उनके लिए गौरव का विषय है। पुरस्कार सौंपने पर पिता नंद किशोर व माता मंदराज की खुशी का पारावार न रहा। गांव में जब उनके घर के सामने दो कार आकर रुकी उनको यह पता भी नहीं था कि गणपत मेघवाल द्वारा उनकी बालिका का चयन ऐसे किसी पुरस्कार के लिए किया गया है। परिजनों, शिक्षकों एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में राजकीय उच माध्यमिक विद्यालय पथराज के प्रांगण में बालिका को पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार पाने वाली बालिका मनीषा मेघवंशी ने अपनी इस विधा के लिए विद्यालय के शिक्षक कवि कौशल कौशलेंद्र को प्रेरणास्त्रोत बताया। मनीषा ने कहा कि कवि के रूप में गुरू कौशल कौशलेन्द्र ने उसे तराशा और उसे काव्य पाठ करने के लिए प्रेरित किया। बालिका ने बताया कि वह आज जो कुछ भी है अपने गुरु के आशीर्वाद से है। बालिका मनीषा ने राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय मंचो पर काव्यपाठ करने की मंशा जताई है। मौके पर मौजूद कवि देवकरण मेघवंशी ने कविता के रचनाकार सोहन चौधरी से बालिका की दूरभाष पर बात कराई तो चित्तौड़ जिले के गंगरार कस्बे के कवि सोहन चौधरी ने बालिका को भरपूर आशीर्वाद दिया। संक्षिप्त समारोह में संबोधन देते हुए राजकीय उमा विद्यालय हिंगोनिया के प्रधानाचार्य श्रीधर जाट ने बालिका की भरपूर प्रशंसा की और उसके काव्य पाठ की सराहना की आगे भी अपने काव्य हुनर को आगे बढ़ाने को प्रेरित किया। समारोह में दैनिक नवयोति के विजय पाराशर ने यह राशी बालिका की शिक्षा दीक्षा हेतु ही काम में लेने हेतु प्रेरित किया। कवि देवकरण मेघवंशी, शारीरिक शिक्षक गुलाबचंद मेघवंशी, पारा-केकडी मंदिर कमेटी के रामलाल धांधोलिया ने भी संबोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here