सैलून कार्य करने वाले परिवारों पर मंडराया आर्थिक संकट, मासिक पैंशन व आर्थिक मुआवजे की मांग पर ज्ञापन सौंपा

0
20

हेयर ड्रेसर यूनियन संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उपखंड अधिकारी डॉ राकेश कुमार मीणा को एक ज्ञापन सौंपकर सैलून कार्य से स्वरोजगार कर अपने परिवारों की रोजी-रोटी पालने वालों पर मंडरा रहे आर्थिक संकट को दूर करने के लिए मुआवजा दिए जाने की मांग की। अध्यक्ष अनिल कुमार सैन, उपाध्यक्ष पवन सैन, सचिव कैलाश सैन, निर्मल सैन, सत्यनारायण शंकर सहित अन्य लोगों ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत कराया गया कि वर्तमान समय में राजस्थान ही नहीं संपूर्ण देश व अन्य देशों में भी कोरोना महामारी का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिसके चलते जनमानस में भय और चिंता का माहौल बना हुआ है। इस महामारी में वायरस से एक दूसरे के शरीरों में संक्रमण फैलने के डर के चलते लंबे समय से सैन समाज को अपना सैलून संबंधी कार्य बंद रखना पड़ रहा है। साथ ही पिछले 50 दिन से चल रहे लॉकडाउन के कारण उनका रोजगार ठप्प पड़ा है जिनसे सभी परिवारों पर जबरदस्त आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। दुकानों के बंद रहने से उनके सामने रोजी-रोटी व भरण पोषण का संकट पैदा हो गया है। ज्ञापन के माध्यम से सैन समाज ने मांग की है कि सैलून कर्मियों के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करें अन्यथा इन परिवारों में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। सैन समाज ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से अत्यंत करुणा जनक निवेदन किया है की सैन समाज एक छोटा गरीब समाज है जो अपने सैलून संबंधी कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है ऐसे में इन परिवारों को तत्काल प्रभाव से आर्थिक सहायता प्रदान किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इस अनुरोध को गंभीरता से लेकर राज्य सरकार व केंद्र सरकार कोई नीति बनाकर इन परिवारों को सहायता प्रदान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here