विधायक ने बाछेड़ा पहुंचकर गैंगरेप की शिकार पीडीता व परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया

0
96

पचेवर थानान्तर्गत बाछेड़ा गांव में एक किशोरी से गैंगरेप के मामले ने अब तूल पकडना शुरू कर दिया है। मालपुरा-टोडारायसिंह विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने गुरूवार को बाछेड़ा गांव पहुंचकर पीडीता व परिजनों से मिलकर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में वे पीडीत परिवार के साथ है तथा न्याय की लड़ाई में परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर तैयार व तत्पर खडे रहेंगे। चौधरी ने कहा कि ऐसे लोग समाज व मानवता के दुश्मन है, देश में दुर्लभतम घटनाओं के बाद ऐसे दोषियों के खिलाफ सख्त कानून के बावजूद ऐसी घटनाएं होना अत्यन्त निदंनीय व शर्मसार करने जैसी है। उन्होंने कहा कि इस कृत्य ने पीडीता व परिजनों की भावनाओं को आहत करने का काम किया है तथा ऐसे दोष के लिए कानून से आरोपियों के लिए सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग करते है। विधायक चौधरी ने मौके से दूरभाष पर पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ से बातचीत कर दोषियों की अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग की जिस पर पुलिस उपाधीक्षक राठौड ने अवगत करवाया कि घटना में लिप्त चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मौके पर विधायक ने सह्रदयता दिखाते हुए निजी कोष से पीडीता के परिजनों को पचास हजार रूपयों की आर्थिक सहायता प्रदान की। चौधरी ने राज्य सरकार से उचित मुआवजे सहित पीडीता को सरकारी नौकरी दिलाए जाने की भी मांग की। उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व थाना क्षैत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग किशोरी के अपहरण के बाद गैंगरेप की घटना से क्षैत्र के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। गैंगरेप जैस जघन्य अपराध की जानकरी मिलने पर गुरूवार को क्षेत्रीय विधायक कन्हैयालाल चौधरी कई भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ किशोरी के  गांव पहुंचकर परिजनों को ढ़ाढ़स बंधाया। दिल दहलाने वाली घटना की जानकारी मिलते ही विधायक चौधरी सहित पूर्व सरपंच रूपाहेली नन्दलाल गुर्जर, रामचंद्र गुर्जर, बच्छराज गुर्जर, नरेन्द्र जैन नीटृ, पूर्व सरपंच धौली सुखलाल, नारायणसिंह आमली, श्योजीराम आदि ने बाछेड़ा पहुंचकर पिडिता के परिजनो से भेंट की। परिजनों से चर्चा के दौरान सामने आया कि आरोपियों के परिजनों द्वारा पिडि़ता व उसके परिजनों को लगातार धमकियां दी जा रही है। इस पर विधायक चौधरी ने दूरभाष पर जिला कलेक्टर के०के० शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक आर्दश सिद्धू, उपखण्ड़ अधिकारी मालपुरा डा० राकेश मीणा व पुलिस उपाधीक्षक  चक्रवर्ती सिंह राठौड़ से वार्ता कर पिडि़ता के परिजनों को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही परिजनों को आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की भी मांग रखी। विधायक चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को क्षेत्रीय सांसद सुखवीर सिंह जौनापुरिया भी पिडि़ता व उसके परिजनों से मुलाकात करने के के लिए बाछेड़ा पहुचेंगे। इस अवसर पर विधायक चौधरी के साथ नन्दलाल गुर्जर, रामचंद्र गुर्जर, बच्छराज गुर्जर, नरेन्द्र जैन नीटृ, पूर्व सरपंच धौली सुखलाल, नारायणसिंह आमली, श्योजीराम आदि ने पिडिता के परिजनो से भेंट की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here