विधायक चौधरी ने विधायक कोष से एक करोड़ देने की घोषणा की

0
74

कोरोना महामारी के बढते संक्रमण दौर में जहां पूरे देश में मौत के आंकडों पर हाहाकार मचा हुआ है तथा चारों ओर चिकित्सा व्यवस्थाएं दम तोडती नजर आ रही है, हर शहर में बेड, इंजेक्सन, व ऑक्सीजन की कमी की खबरे देखने, सुनने को मिल रही है के बीच मालपुरा विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने ऑक्सीजन की कमी दूर करने हेतु मालपुरा अस्पताल में जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट का कार्य शुरू करवाए जाने की घोषणा करते हुए विधायक मद से 1 करोड़ रुपए राशि प्रदान किए जाने की सहमति प्रदान की। एमआरएस सदस्य नरेंद्र कुमार जैन नीटू ने बताया की मालपुरा टोडारायसिंह विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय मालपुरा पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि राज्य सरकार द्वारा टोंक जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस का विधायक होने के कारण ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की स्वीकृति प्रदान की है और मालपुरा विधानसभा क्षेत्र में विधायक भारतीय जनता पार्टी से होने के कारण यहां ऑक्सीजन प्लांट नहीं देकर चिकित्सा व्यवस्थाओं में भेदभाव का उदाहरण प्रस्तुत किया है। राज्य सरकार द्वारा मालपुरा टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किए जाने का गंभीर आरोप लगाया। चौधरी ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर बडा बयान देते हुए कहा कि पीएम केयर फंड से पूर्व में ही ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए राशि स्वीकृति के बावजूद कांगे्रस सरकार द्वारा प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट नहीं लगाए जिससे आज यह स्थिति उत्पन्न हो रही है। उन्होंने बताया कि मालपुरा हॉस्पिटल से सारे सिलेंडर जिला हेडक्वार्टर पर मंगवा लिए गए और इतनी बड़ी विपदा में मालपुरा हॉस्पिटल में वर्तमान में कोविड-19 के मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कोई व्यवस्था नहीं होना अत्यन्त चिंता का विषय है। मालपुरा से जब मरीज रेफर होगा टोंक जाता है तो उसे भी भर्ती नहीं किया जाता, परेशान होकर मालपुरा टोडारायसिंह क्षेत्र के नागरिकों को जयपुर में प्राइवेट हॉस्पिटलों की तरफ मुंह करना पड़ रहा है। ऑक्सीजन की कमी से अब तक आधा दर्जन मरीजों की मौत भी हो चुकी है। मगर प्रशासन ने अभी तक इस और कोई ध्यान नहीं दिया। इतनी बड़ी विपदा को देखते हुए मालपुरा हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने हेतु सभी से चर्चा कर यह निर्णय किया कि ऑक्सीजन प्लांट जल्दी विधायक मद और नगरपालिका व पंचायत समिति के सहयोग से निर्मित किया जाएगा। इसके लिए विधायक ने अपने कोष से एक करोड रुपए दिए जाने की घोषणा की। ज्ञात रहे की पूर्व में भी विधायक चौधरी ने कोविड-19 में अस्पतालों में आवश्यक उपकरणों की खरीद के लिए 47 लाख रुपए स्वीकृत किए थे। प्रेस वार्ता में विधायक चौधरी के साथ पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार जैन मंडल अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष सोनी उपस्थित रहे। विधायक चौधरी ने पूरे क्षेत्रवासियों को अपना परिवार बताते हुए कहा कि आमजन से अपील करता हूं कि कोरोना को हलके में ना ले, अधिकाधिक अपने घरों में रहे, सुरक्षित रहे, कोरोना गाइडलाइन की पालना करे तथा मॉस्क का अनिवार्य प्रयोग करे। उन्होंने कहा कि संकट बडा है, हालात मुश्किल भी है लेकिन हम मजबूत हौंसले और हिम्मत से कोरोना के खिलाफ इस लडाई को जरूर जीतेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here