विप्र प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित होगी 55 से अधिक प्रतिभाएं एमपीएस स्कूल में 7 अक्टूबर को आयोजित होगा प्रतिभा सम्मान समारोह

0
53

तहसील क्षैत्र की विप्र प्रतिभाओं के सम्मान समारोह को लेकर गुरूवार को एमपीएस संस्थान में बैठक का आयोजन कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। जिसमें 7 अक्टुबर को विप्र प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन को लेकर कार्य प्रभार व जिम्मेदारियां सौंपी गई। समिति के नन्दकिशोर श्रोत्रिय व मणिशंकर रूंथला ने बताया कि जीआर एजुकेशनल सोसायटी व आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा दस में 85, बारहवीं में 80 व स्नातक में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही राजकीय खेलकूद में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले व जुलाई 17 के बाद किसी भी राजकीय सेवा में नियुक्त विप्र जनों सहित सामाजिक क्षैत्र में विशेष योगदान देने वाले विप्रो को विप्र रत्न से सम्मानित किया जाएगा। जिसके तहत अब तक 55 से अधिक आवेदन समिति को प्राप्त हो चुके है। बैठक में पार्षद श्योजीराम शर्मा, कन्हैयालाल पीपलवा, योगेश गोवला, भवानीशंकर दाधीच, एडवोकेट विपिन शर्मा, नरेन्द्र बील, मधु पारीक, शिवरतन शर्मा, राकेश श्रोत्रिय, रविशंकर, राजेश पंचोली, श्यामसुंदर पारीक, कपिल दाधीच, अशोक दाधीच सहित अनके विप्रबंधुओं ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here