भामाशाह ने रोगियों के अस्पताल तक आवागमन के लिए ई-रिक्सा भेंट किया

0
186

राजकीय सामुदायिक अस्पताल में बुधवार को आयोजित एक समारोह में बस स्टैण्ड से आने-जाने वाले रोगियों के आवागमन की नि:शुल्क सुविधा के लिए अस्पताल प्रशासन को भामाशाह घासीलाल चौधरी की ओर से नर सेवा-नारायण सेवा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए ई-रिक्सा भेंट किया गया। जिसका मौजूद जनसमूह ने तालियों की गडगडाहट से समर्थन कर भामाशाह का आभार जताया। रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन की ओर से आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी घासीलाल चौधरी तथा अध्यक्षता अस्पताल प्रभारी डॉ. अर्जुनदास, विशिष्ठ अतिथि के रूप मेें रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन अध्यक्ष पुष्पेन्द्र पारीक व अमित विजय ने शिरकत की। कार्यक्रम में आशीर्वाद देने के लिए लाम्बाहरिसिंह से संत एवं सिन्धौलिया माताजी मंदिर से उगमनाथ जी महाराज भी मौजूद रहे। अस्पताल में भर्ती मरीजों, परिजनों, प्रबुद्धजनों, अस्पताल के चिकित्सकों-चिकित्साकर्मियों सहित रोटरी परिवार के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए भामाशाह घासीलाल ने कहा कि पीडीत मानव की सेवा ही सबसे बडा धर्म होता है। ग्रामीण क्षेत्र से उपचार की आस में आने वाले वृद्धजन एवं बीमार रोगियों को बस स्टैण्ड से दो किमी.का सफर पैदल तय कर अस्पताल पहुंचना पडता है जो पीडादायक होता है। चौधरी ने कहा कि इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए रोगियों को बस स्टैण्ड से नि:शुल्क लाने-जाने के लिए ई-रिक्सा भेंट किया गया है। चौधरी ने रोटरी क्लब व अस्पताल प्रशासन से इसके बेहत्तर संचालन की व्यवस्था करने तथा रोगियों को राहत प्रदान करने के पुनीत कार्य में सदुपयोग में लिए जाने का आग्रह किया। इस अवसर पर चौधरी ने अस्पताल की अव्यवस्थाओं के लिए वर्तमान विधायक को जिम्मेदार ठहराया तथा कहा कि आश्चर्य है कि पिछले पांच वर्षो में अस्पताल में आवश्यकतानुसार विकास नहीं हो पाया जबकि क्षेत्र में निवास करने वाली दो लाख से अधिक की आबादी के लिए उचित चिकित्सा का एकमात्र माध्यम यही अस्पताल है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की आवश्यकता को देखते हुए अस्पताल को दो सौ बेड एवं ट्रोमा सेन्टर में तब्दील किए जाने की आवश्यकता है जिसका लाभ आमजन को मिल सके। रोटरी क्लब की ओर से संचालन कर रहे अरूण काबरा ने बताया कि रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन की ओर से अस्पताल परिसर में भवन निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है जिसमें रोगियों के साथ आने वाले परिजनों को ठहरने की सुविधा मिलेगी। इसी भवन में भामाशाह चौधरी की ओर से एक कमरे के निर्माण सहित सम्पूर्ण लोहा नि:शुल्क उपलब्ध करवाया गया है। इसी प्रकार सिन्धौलिया माताजी मंदिर के महंत उगमनाथ ने भी माताजी के मंदिर में धर्मशाला निर्माण में नि:शुल्क लोहा प्रदान किए जाने की जानकारी देते हुए समाजसेवी घासीलाल को परोपकारी व्यक्तित्व बताया। लाम्बाहरिसिंह से आए संत एवं घासीलाल चौधरी की ओर से चालक का माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं ई-रिक्सा की चाबियां सौंपी गई। रोटरी क्लब परिवार की ओर सभी अतिथियों का आभार जताया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here