नगरपालिका मालपुरा में बीते दिनों 7 जून व 8 जून को समुदाय विशेष के पार्षदों एवं महिला पार्षद प्रतिनिधि के रूप में मौजूद उनके पति व अन्य पार्षदों द्वारा की गई घटना को लेकर बुधवार 9 जून को पालिकाध्यक्ष सोनिया सोनी एवं समस्त भाजपा पार्षदों ने अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका मालपुरा से वार्ता की। वार्ता के दौरान पालिकाध्यक्ष ने बताया कि 7 जून को समुदाय विशेष के पार्षदों एवं महिला पार्षद प्रतिनिधि के रूप में मौजूद उनके पति द्वारा कोविड-19 का उल्लघंन करते हुए पालिका में मौजूद कर्मचारियों के साथ बदतमीजी से पेश आए जिसकी विडियो क्लीपिंग भी सौश्यल मिडिया पर वायरल हो रही है। साथ ही 7 जून को समुदाय विशेष के पार्षदों व अन्य पार्षदों द्वारा किए गए उक्त कृत्य के कारण पालिका कर्मचारियों में भय का माहोल है। वायरल विडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि समुदाय विशेष के पार्षदों द्वारा पालिका कर्मचारियों पर नाजायज रूप से दबाव डालकर बिना पूर्व अनुमति एवं बिना प्रार्थना पत्र दिये हुए ही स्टॉक रजिस्टर देखा गया। साथ ही पालिका कर्मचारियों को धमकी दी गई की हमारी सरकार है हम हमारी मर्जी के मालिक है हम चाहे जो करेंगे हमारा आदेश नहीं मानने पर पालिका कर्मचारियों का स्थानान्तरण करवा देंगे। साथ ही पालिकाध्यक्ष ने बताया कि पालिका कर्मचारियों को समुदाय विशेष के पार्षदों एवं पार्षद प्रतिनिधि के रूप में मौजूद उनके पति द्वारा धमकाने एवं बदतमीजी करने की घटना की गहरी निन्दा करती हूं। पालिकाध्यक्ष की वार्ता दौरान जिला आयोजन समिति सदस्य एवं पार्षद डॉ. अंकित जैन, पार्षद महेन्द्र सिंह गवारिया, ललिता सिन्धी, समीक्षा जैन, मणिशंकर, बाबूलाल, युधिष्टर सिन्धी, कंचन देवी, श्योजीराम, राकेश कुमार सैनी, लक्ष्मी देवी, रमेशचन्द पारीक, लोकेश, कैलाशी देवी, सुरेन्द्र सिंह राव, सोरभ कनोजिया, नेहा विजय उपस्थित रहे। वही ओम सोनी पुरषोतम सैनी, दिनेश, पालिकाध्यक्ष पति मनीष सोनी भी मौजूद रहे, इस दौरान पालिकाध्यक्ष कर्मचारियों को विश्वास दिलाया कि पूरा बोर्ड आपके साथ खडा है। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि पार्षदों को अपनी गरिमा का ध्यान रखना चाहिए तथा कर्मचारियों को डरा-धमका कर दादागिरी करना अशोभनीय आचरण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here