वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को बढने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में कोई भूखा ना सोए की स्थिति को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवदेनशीलता दिखाते हुए कोरोना काल के दौरान इन्दिरा रसोई में नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की गई थी। वार्ड पार्षदों द्वारा प्रत्येक वार्ड में घर-घर वितरण के लिए लगातार डिब्बों के जरिए आपूर्ति करवाना शुरू करवाया गया। लेकिन वार्ड पार्षदों द्वारा लगातार मांग में इजाफा होने तथा भोजन के दुरूपयोग की शिकायत मिलने पर सोमवार को पालिका अधिशाषी अधिकारी राजूलाल मीणा ने एक आदेश जारी कर घर-घर वितरण के स्थान पर जरूरतमंदो के लिए इन्दिरा रसोई में ही भोजन उपलब्ध करवाने के आदेश जारी किए है। पालिका ईओं मीणा द्वारा जारी आदेश में हवाला दिया गया है कि स्वायत्त शासन विभाग निदेशक की ओर से 08 मई को जारी आदेशानुसार राज्य में दिनांक 10 मई से महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडा में मुख्यमंत्री की संकल्पना कोई भूखा ना सोए की दिशा में पालिका क्षेत्र के जरूरतमंदों को आवश्यकतानुसार इन्दिरा रसोई के माध्यम से नगरपालिका मालपुरा द्वारा नि:शुल्क भोजन पैकेट घर-घर उपलब्ध करवाये जा रहे थे किन्तु कई वार्ड पार्षदों की घर-घर भोजन पैकेट वितरण की मांग दिनों-दिन बढती ही जा रही है। वार्ड पार्षदों की घर-घर भोजन पैकेट वितरण की मांग अव्यवहारिक तरीके से बढने की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए 01 जून से जरूरतमंद व्यक्तियों को नि:शुल्क भोजन बस स्टेण्ड स्थित इन्दिरा रसोई में ही करवाया जावेगा। जरूरतमंद व्यक्ति बस स्टेण्ड स्थित इन्दिरा रसोई में कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए नि:शुल्क भोजन प्राप्त कर सकता है। नगरपालिका मालपुरा द्वारा 01 जून से इन्दिरा रसोई के माध्यम से घर घर भोजन पैकेट वितरण को बन्द किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here