शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस एवं प्रशासन ने कमर कसी

0
36

पंचायतराज के तीसरे चरण के लिए 29 जनवरी को मतदान सम्पन्न होगा जिसमें 167 मतदान केन्द्रों पर 1 लाख 52 हजार 473 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 73 हजार 669 महिला मतदाता व 78 हजार 804 पुरुष मतदाता है। निर्वाचन अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा ने बताया कि 38 ग्राम पंचायत में 38 सरपंच पदों के लिए 285 प्रत्याशी व 446 वार्ड पंचों के लिए 862 प्रत्याशी मेदान में है जिसके लिए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बुधवार को सांय पांच बजने के साथ ही चुनाव लडने वाले सरपंच व वार्ड पंच प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों व ईवीएम मशीनों में कैद हो जाएगा। एसडीएम डॉ. मीणा ने बताया कि सरपंच पद के लिए ईवीएम मशीनों से तथा वार्ड पंचो के लिए बैलेट पेपर से चुनाव सम्पन्न करवाए जाऐंगे। चुनाव करवाए जाएंगे। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिहाज से छाया-पानी की माकूल व्यवस्थाएं की गई है तथा मतदान दलों ने मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर अपनी-अपनी व्यवस्थाएं संभाल ली है। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है तथा हर बूथ को कण्ट्रोल रूम से जोडा गया है। जहां तैनात अधिकारी हर पल की अपडेट लेते रहेंगे। पंचायत चुनावों में जिला चुनाव पर्यवेक्षक के साथ-साथ पांच एरिया मजिस्ट्रेट, 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है। हर बूथ पर दो सशस्त्र पुलिसकर्मियों के साथ-साथ दस जवानों का जाब्ता तैनात किया गया है। समस्त थाना क्षेत्रों पर दो थानों पर एक डीएसपी तैनात किया गया है तथा संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों पर तीस जवानों का जाब्ता तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त पुलिस के आलाधिकारियों की मोबाईल टीमें लगातार गश्त पर रहेगी एवं हर थाने पर एक एक रिजर्व टुकडी सुरक्षित रखी गई है। मालपुरा-टोडारायसिंह क्षेत्र में चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए 35 पुलिस पार्टियों की तैनातगी की गई है जिसमें 15 पुलिस पार्टी टोडारायसिंह तथा 20 पॉलिंग पार्टी मालपुरा के लिए तैनात की गई है। मालपुरा क्षेत्र में 13 संवेदनशील तथा 4 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित किए गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here