छापामार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 43 लीटर हथकढ़ सहित दो जनो को किया गिरफ्तार,

0
53

पचेवर थाना पुलिस ने अवैध रूप से लॉक डाउन अवधि में हथकढ़ शराब बनाकर महंगे दामों पर बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई करते हुए एक हजार लीटर वॉश सहित शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट करते हुए मौके से 43 लीटर हथकढ़ शराब भी बरामद की। पुलिस अधीक्षक आर्दश सिद्वू ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि पचेवर थाना क्षैत्र के खेड़ा कुम्भोलाव में अवैध रूप से हथकढ़ शराब बनाने का कारखाना संचालित हो रहा है। हथकढ़ शराब बनाने के साथ ही आरोपियो द्वारा लॉकडाउन के दौरान ऊंचे दामो में हथकढ़ शराब को महंगे दामों पर बेचने की जानकारी मुखबीर द्वारा मिल रही थी। इस पर पुलिस अधीक्षक सिद्वू ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा गोरधनलाल सौंकरिया के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक मालपुरा चक्रवर्ती सिंह राठौड के नेतृत्व में थानाधिकारी पचेवर सत्यनारायण चौधरी एवं थाना स्टाफ की टीम का गठन कर कार्रवाई निर्देशित की गई। थानाधिकारी पचेवर सत्यनारायण चौधरी ने मंगलवार प्रात: 5 बजे ही हथकढ़ शराब बनाने के कारखाने पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान पहुंची विशेष पुलिस टीम ने हथकढ़ शराब बनाने के उपयोग में आने वाली टंकियों, भट्टियों सहित लगभग एक हजार लीटर वॉश को नष्ट करने के साथ ही अन्य उपयोगी उपकरणो को भी नष्ट करने की कार्रवाई की। इतना ही नही अवैध रूप से हथकढ़ शराब बनाने के काम में लगे दो लोगों हनुमान पुत्र किशनलाल मीणा निवासी खेड़ा कुम्भोलाव थाना पचेवर व मुकेश उर्फ लाला पुत्र रामस्वरूप मीणा निवासी खेड़ाकुम्भोलाव को राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए 43 लीटर अवैध हथकढ़ शराब सहित गिरफ्तार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here