हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व

0
56

सपूर्ण उपखंड क्षेत्र में सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उचित मुहुर्त में बहनों ने भाईयों को तिलक लगाकर मुंह मीठा करवाया तथा भाईयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर जीवन भर रक्षा करने का भरोसा लिया। भाईयों ने भी अपनी बहनों के सिर पर हाथ रखकर उसकी रक्षा का वचन दिया। इस मौके पर बहिनो ने नए परिधान पहन कर पूजा की थाली के साथ अपने भाईयो की कलाईयो पर राखी बांधी तथा गोला, नारियल देकर व मुंह मीठा करवा कर आरती उतारी तथा रक्षा करने का वादा लिया वहीं भाईयो ने भी राखी के बदले अपनी अपनी बहिनो को रक्षा करने का संकल्प लेने के साथ साथ आकर्षक उपहार भी भेंट किए। रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व रविवार को शहर के बाजारों में भीड़ उमडऩे से व्यापारियों में भी उत्साह देखने को मिला। बाजारों में तरह-तरह की राखियों की दुकाने सजाई गई। राखी पर्व को लेकर शहर के प्रमुख बाजार रंगबिरंगी राखियों की खरीददारी से व्यस्त दिखाई दिए। वहीं पर्व को लेकर मिठाईयों की दुकानों पर भी खरीददारों की भीड़ उमड़ी। शहर के प्रमुख बाजार नवीन मण्डी, महावीर मार्केट, सुभाष मार्केट,गांधी पार्क सहित माणक चौक, आजाद चौक आदि क्षेत्रों में दुकानदार ग्राहकी में व्यस्त दिखाई दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here