रक्षाबंधन पर्व पर समाजसेवी जी एल चौधरी ने सहायता सामग्री का किया वितरण

0
128

नर सेवा ही नारायण सेवा को साकार करते हुए रक्षाबंधन के पावन पर्व पर समाजसेवी घासी लाल चौधरी ने मालपुरा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों सहित किरावल, बूढी, द्वारिकापुरी, सदरपुरा सहित चावण्डिया में अनाथ, असहाय, विकलांग परिवारों के में रक्षाबंधन पर मिठाई, राशनसामग्री सहित घरेलु उपयोग में आने वाली वस्तुएं वितरित की। उल्लेखनीय है कि घासीलाल चौधरी भास्कर सरिया के निदेशक हैं एवं गरीबों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। चौधरी इतने सह्रदय है कि उन्हें जैसे ही जानकारी मिलती है कि कोई असहाय किसी कारणवश अपना दैनिक कार्य नहीं कर पा रहा है तो वे उस व्यक्ति तक अपने हर संभव सहायता पहुंचाने का कार्य करते हैं। चौधरी ने प्रण किया हुआ है कि कोई भी त्यौंहार हो उसे सामाजिक तौर पर असहाय विकलांग और गरीब व्यक्तियों के साथ मनाएंगे। अत: लॉकडाउन के चलते आपने कई सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ व्यक्तिगत रूप से सैकड़ों व्यक्तियों की सहायता की है। देश इस समय विकट परिस्थिति से गुजर रहा है ऐसे में चौधरी ने रक्षाबंधन का पर्व आज मालपुरा के विभिन्न इलाकों सहित किरावल, बूढी द्वारकापुरी, सदरपुरा सहित चावण्डिया में अनाथ, असहाय, विकलांग परिवारों में रक्षाबंधन पर मिठाई, राशन सामग्री सहित अन्य वस्तुएं वितरित कर मनाया। चौधरी ने बताया कि रक्षाबंधन जैसे पावन पर्व पर असहाय व्यक्तियों के दुख दर्द को समझना एवं उनके सुख-दुख में शामिल होना सबसे बडा पुण्य का कार्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here