पचेवर पंचायत के पुनर्गठन में ग्रामीणों की सुविधा का रखा जाए ध्यान, सौंपा ज्ञापन

0
115

ग्राम पंचायत पचेवर क्षेत्र के कई गांवो के ग्रामीणों ने शुक्रवार को एसडीएम अजय कुमार आर्य को ज्ञापन सौंपकर पचेवर ग्राम पंचायत के पुनर्गठन के लिए आवश्यक सुझाव दिए हैं। जिसमें सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया गया है कि वर्तमान में ग्राम पंचायत पचेवर की आबादी वर्ष 2011 में लगभग 11 हजार 607 है उसमें से ग्राम गुलाबपुरा, सूरसागर, राजपुरा बास, सेल सागर के राजस्व गांवो को जोड़ते हुए ग्राम पंचायत पुनर्गठित किए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन में यह भी बताया कि राजस्व ग्राम गुलाबपुरा, सूरसागर, सेल सागर ग्रामों के ग्राम वासियों की सुविधा में आवागमन व ग्राम वासियों के हितों को देखते हुए ग्राम वासियों का अनुरोध है कि नवगठित ग्राम पंचायत को दूधली माताजी से जीएसएस तक सड़क के दोनों ओर के ग्राम मिलाते हुए ग्राम पंचायत स्थापित की जाए जिससे राजस्व ग्राम के निवासियों को फायदा होगा। नवगठित ग्राम पंचायत जो राय सरकार द्वारा बनाई जा रही है वह गुलाबपुरा, राजपुरा, सूरसागर, सेल सागर सहित अन्य गांवों से आए सभी गांव वासियों ने जन भावना को देखते हुए मुय सड़क के आस-पास स्थित गांवो को मिलाकर नवीन ग्राम पंचायत गठित किए जाने की मांग की गई है। साथ ही ग्राम वासियों ने इसे ग्रामीणों के लिए सुविधाजनक रहने के साथ-साथ नवगठित ग्राम पंचायत से लाभ मिलने की संभावनाएं जताई है। साथ ही ग्रामीणों ने ज्ञापन में चेतावनी दी है कि ग्राम पंचायत का गठन ग्रामीणों की भावना के अनुरूप नहीं किए जाने की दशा में आंदोलन किया जाएगा। राम कल्याण चौधरी, कालूराम जाट, मदन लाल, बद्री लाल प्रजापत, सरवन लाल बेरवा, गोपी लाल गोदारा, रामलाल चौधरी, हरलाल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here