गांव में चारो ओर फैली गंदगी पर ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, विरोध प्रदर्शन कर सफाई व्यवस्था की रखी मांग

0
63

पचेवर थाना क्षैत्र के ग्राम पंचायत नगर पर चारो ओर फैली गंदगी से आहत ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर ग्राम पंचायत से सफाई व्यवस्था सुचारू करने की मांग की। सरपंच द्वारा पुलिस की मौजुगदी में तीन-चार दिन में उचित व्यवस्था करने के आश्वासन के बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन को स्थगित किया। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत नगर के सभी मार्गो में नालियों के जीर्ण-क्षीर्ण होने व समय पर सफाई की उचित व्यवस्था नही होने से चारों ओर गंदगी का सामराज्य बना हुआ है। गंदगी व कीचड़ के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था। इससे आहत ग्रामीणों ने पांच-छ: दिन पूर्व ही सरपंच रामजीलाल टेलर से मिलकर गांव में उचित सफाई व्यवस्था कराने की मांग की। इस पर ग्राम पंचायत सरपंच टेलर ने एक-दो दिन में नालियों की सफाई कराने का आश्वासन दिया था। इससे लोगों ने सरपंच टेलर के आश्वासन पर भरोसा करते हुए नालियों की सफाई होने का विश्वास कर लिया। मगर चार दिन बाद भी जब न तो नालियों की सफाई ही हुई और न ही सड़को पर फैली गंदगी से ही निजात मिली तो शुक्रवार को लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। बड़ी संख्या में लोग बस-स्टैण्ड़ पर एकत्रित होकर सरपंच के विरूद्व मोर्चा खोल दिया। जीएसएस अध्यक्ष मंगलसिंह के नेतृत्व में रामचंद्र, देवीलाल, कानाराम, विकास, प्रीतम टेलर, देवेश लक्षकार आदि सहित बड़ी संख्या में लोगों ने सरपंच टेलर सहित ग्राम पंचायत द्वारा सफाई व्यवस्था के प्रति बरती जा रही कौताही को मुद्दा बनाकर विरोध प्रदर्शन करना प्रारम्भ कर दिया। बड़ी संख्या में लोगों द्वारा किए जा रहे विरोध की जाकनारी मिलने पर थानाधिकारी राधाकिशन मीणा भी किसी भी प्रकार के विवाद की रोकथाम के लिए मय जाप्ता नगर गांव पहुंचे। लोगों ने बताया कि गांव से किशनगढ़ जाने वाले सड़क मार्ग सहित पचेवर जाने वाले, खेजड़ो के मौहल्ले, भतीरो के मौहल्ले, हरिजनों के मौहल्ले, बस-स्टैण्ड़ सहित ग्राम पंचायत भवन के बाहर भी गंदगी का सामराज्य फैला हुआ है। इसके चलते कई बार तो लोग किशनगढ़ व पचेवर जाने वाले सड़क मार्गो पर कई लोग वाहनो के फिसलने से घायल भी हो चुके है। इनता ही नही भले ही देश में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरकार द्वारा करोड़ रूपये खर्च कर जन-जन तक सफाई के महत्व की जानकारी पहुंचाने के लिए कई जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है, परन्तु नगर ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा इसकी खुले आम उपेक्षा की जा रही है। गंदगी व कीचड़ के चलते लोगों का एक मौहल्ले से दूसरे मौहल्ले में पैदल चलना भी नामुमकिन हो रहा है। इस पर थानाधिकारी मीणा के समक्ष ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए सरपंच रामजीलाल टेलर ने बताया कि ग्राम पंचायत के पास सफाई के लिए कोई बजट नही है। नालियों की सफाई नही होने के कारण कीचड़ व गंदगी फैली है। ग्रामीणों की समस्या मेरी व्यक्तिगत समस्या है। हर संभव प्रयास कर एक- दो दिन में नालियों के साथ ही कीचड़ व सड़क मार्ग की सफाई करा दी जाऐगी। जिससे नगर गांव गंदगी मुक्त हो जाऐगा। सरपंच ने बताया कि अतिक्रण के कारण नानी निर्माण की स्वीकृति के बाद भी नाली निर्माण नही हो पा रहा। प्रशासनिक सहयोग के अभाव में अतिक्रमण नही हटने से यह समस्या आ रही है। यदि प्रशासन सहयोग दे तो नालियों का निर्माण हो जाने से गंदगी से अपने आप ही निजात मिल जाऐगी। सरपंच टेलर द्वारा दिए गए आश्वासन पर ग्रामीणों ने विश्वास करते हुए अपने विरोध प्रदर्शन को स्थगित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here