राजकीय सेवा पूर्ण होने पर तीन विभागों से दिग्गजों की हुई सेवानिवृत्ति,

0
510

सरकारी विभाग में बेदाग राजकीय सेवा पूर्ण करना हर किसी अधिकारी-कर्मचारी का सपना होता है, अपने कार्यकाल में व्यवहार, समय पर कार्य पूर्ण करने की आदत सहित मृदुल स्वभाव व विभागीय कार्यो के प्रति निष्ठाभाव उसकी एक अलग पहचान बना देता है जिसे लोग लबे समय तक याद रखते है। पंचायत समिति, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित चिकित्सा विभाग से दिग्गजों की राजकीय सेवा पूर्ण करने पर विदाई समारोह आयोजित किए गए। उपखंड मुयालय पर मंगलवार को तीनों विभागों से 3 राजकीय कार्मिकों की राजकीय सेवा पूर्ण हो जाने पर सेवानिवृत्ति हुई जिसमें सार्वजनिक निर्माण विभाग में सहायक अभियंता के पद पर तैनात भेंरुलाल कुमावत की सेवानिवृत्ति हुई। कुमावत सार्वजनिक निर्माण विभाग में सहायक अभियंता के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। कुमावत की सेवानिवृत्ति पर एक्सईएन धनपत मीणा के नेतृत्व में समस्त स्टाफ साथियों ने भावभीनी विदाई देते हुए सफलतापूर्वक राजकीय सेवा पूर्ण होने पर बधाई दी वह बैंड बाजे ढोल धमाकों के साथ जुलूस के रूप में आवास तक पहुंचा कर विदाई दी। इसी क्रम में चिकित्सा विभाग के जाने-माने चिकित्सक व मालपुरा अस्पताल में अस्पताल प्रभारी के पद पर कार्यरत डॉ अर्जुनदास धनजानी की भी राजकीय सेवा पूर्ण होने पर मंगलवार को ही सेवानिवृत्ति हुई। डॉ. अर्जुन दास धनजानी व उनकी श्रीमती डॉ. विद्या मघनानी लंबे समय से मालपुरा क्षेत्र में चिकित्सा सेवाएं दे रहे हैं। डॉक्टर अर्जुन दास की पहचान उन जाने-माने चिकित्सकों के रूप में की जाती है जिन्होंने हर समय राजकीय सेवा के प्रति तत्परता दिखाते हुए अन्य लोगों को निष्ठा पूर्वक राजकीय सेवा किए जाने की प्रेरणा दी है। डॉ अर्जुन दास की राजकीय सेवाएं आज पूर्ण हुई। इस अवसर पर बीसीएमएचओ डॉक्टर संजीव चौधरी सहित अस्पताल के सभी चिकित्सकों मेडिकल स्टाफ वह अस्पताल कार्मिकों ने डॉक्टर अर्जुन दास को भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर राजकीय सामुदायिक अस्पताल से डॉक्टर अर्जुन दास को जुलूस के रूप में उनके आवास तक पहुंचाया गया जहां रास्ते में मेडिकल एसोसिएशन की ओर से जगह जगह साफा व माल्यार्पण कर लोगों ने उनके प्रति समान वह उनकी सेवाओं की प्रति कृतज्ञता प्रकट की। पंचायत समिति में भी आज का दिन यादगार रहा जहां एक अरसे से अपनी राजकीय सेवा दे रहे यूडीसी जयप्रकाश शर्मा आज सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर पंचायत समिति विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव सहित पंचायत समिति के समस्त स्टाफ सदस्यों ने शर्मा को भावभीनी विदाई दी व साफा व माल्यार्पण के साथ प्रतीक चिन्ह प्रदान कर भविष्य में भी पंचायत समिति में कार्यरत कार्मिकों को अपना मार्गदर्शन देते रहने के साथ भावभीनी विदाई दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here