राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी कर 10 जून से प्रदेश में रोडवेज बसों के परिवहन की सुविधा शुरू कर दी परंतु मालपुरा बस स्टैंड पर बसों की गति आम दिनों की तरह नहीं दिखाई दी। जिसके चलते बस स्टैण्ड पर सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि गंतव्य स्थानों पर जाने के लिए यात्री तो दिखाई दिए लेकिन बसों के अभाव में जब बस स्टैंड पर पता किया तो वहां एक बस केकड़ी जाने वाली दिखाई दी। वही पूछताछ केंद्र पर जानकारी जुटाई तो वहां से जानकारी मिली कि मालपुरा बस स्टैंड से गुजरने वाली लगभग 108 बसों में से 20 बसों का ही संचालन किया जा रहा है, बसों का रोटेशन अभी तक नहीं बैठ पाया है। 12 तारीख से सुचारू रूप से पूर्णतया बसों के चलने की संभावना है साथ ही बताया गया कि 50 सीटो वाली बस में 50 से ज्यादा सवारी नहीं बैठ सकते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here