मां को बचाने गए बेटे की करंट की चपेट में आने से मौत

0
40
हिण्डोला गांव में मां को बचाने के प्रयास में करंट की चपेट में आने से मौत का शिकार बने युवक विश्वप्रताप सिंह के परिजनों में जुटी पुलिस व हादसे का कारण बना तार
हिण्डोला गांव में मां को बचाने के प्रयास में करंट की चपेट में आने से मौत का शिकार बने युवक विश्वप्रताप सिंह के परिजनों में जुटी पुलिस व हादसे का कारण बना तार

Lambahari Singh थाना क्षेत्र के हिंडोला गांव में करंट प्रवाहित टीनशेड पर कपडे सुखाते समय हुए हादसे में करंट की चपेट में आने से 25 वर्षीय विश्वप्रताप सिंह पुत्र गजराज सिंह खंगारोत की मौत हो गई।

अपने उत्पाद, ब्रांड या प्रतिष्ठान के प्रचार-प्रसार हेतु अखबार व वेबसाइट पर विज्ञापन देने हेतु संपर्क करे

लाम्बाहरिसिंह थानाधिकारी प्रभु सिंह चूंडावत घटनास्थल पंहुचे व मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार सवेरे अपने घर के बाहर विश्वप्रताप की मां टीनशेड के नीचे कपड़े सुखा रही थी इसी दौरान उसे करंट का झटका लगा। मां के चिल्लाने की आवाज सुनकर भागकर पहुंचे बेटे विश्व प्रताप ने अपनी मां को बचाने का प्रयास किया किंतु इस दौरान स्वयं विश्व प्रताप की मौके पर करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी देखे :- आंदोलन के नाम पर अभद्रता करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

हादसे में युवक की मां मौत का शिकार होने से बच गई लेकिन युवा पुत्र की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार व आस-पडौस में कोहराम मच गया। युवा बेटे की मौत से पूरा परिवार गहरे सदमें में आ गया तथा भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए व परिवारजन को ढाढस बंधाया।

इधर विश्व प्रताप की मृत्यु में विद्युत विभाग की कोई लापरवाही नहीं होने के मामले में सहायक अभियंता ने प्रैसनोट जारी कर सफाई दी है। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड  के सहायक अभियंता कदम वशिष्ठ ने प्रैसनोट में बताया है कि उपखंड के हिंडोला गांव में आज सुबह 7:30 बजे घटित घातक विद्युत दुर्घटना में विश्व प्रताप की मृत्यु हो गई।

यह भी देखे :- अस्पताल में विकास और सौंदर्यकरण हेतु पालिकाध्यक्षा सोनी को सौंपा प्रस्ताव पत्र

घटना की सूचना मिलते ही कनिष्ठ अभियंता Malpura ग्रामीणो से जानकारी मिलते ही विद्युत सप्लाई बंद करवा दी गई थी, संबंधित फीडर इंचार्ज को मृतक के घर पर स्थापित विद्युत लाइन और मीटर की जांच करने के लिए भेजा गया जिसकी रिपोर्ट में मीटर व लाइन सही स्थिति में पाए गए। सहायक अभियंता वशिष्ठ ने बताया कि घटनास्थल का मौका मुआयना करने पर पाया गया कि मृतक के घर पर स्थापित घरेलू वायरिंग टीन शेड से गुजर रही थी जो जगह-जगह से क्षतिग्रस्त थी जिससे पूरे टीन शेड में करंट प्रवाहित हो गया और करंट की चपेट में आने से मां को बचाने के चक्कर में विश्व प्रताप सिंह की मृत्यु हो गई। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर लंबाहरीसिंह पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

यह भी देखे :- कांग्रेस सरकार की विफलताओं पर भाजपाईयों ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

गौरतलब है कि क्षेत्र के बहुचर्चित सांस कांड से सबक लेकर विद्युत निगम ने प्रैसनोट जारी कर भले ही अपनी लापरवाही से पल्ला झाडने का प्रयास किया है लेकिन करंट से युवक की मौत का सदमा झेल रहे परिवार की चीत्कार गमजदा करती नजर आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here