अविकानगर में राष्ट्रपिता की 150वीं जयंती पर विशेष कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

0
60

केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में 2 अक्टूबर 2019 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की150 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी जिसके तहत् संस्थान में स्थित केन्द्रीय एवं राजकीय विद्यालयों में एवं संस्थान कर्मचारियों ने गांधीजी के जीवन, सिद्धान्त एवं स्वच्छता से संबंधित विषयों पर प्रश्नोत्तरी, निबन्ध प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतिस्पर्धा एवं व्याख्यान आयोजित किए गए। इसी दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की भी जयंती मनाई गई। संस्थान में प्रात: 10 बजे से सभागार में गांधीवादी मुल्यों की कृषि एवं पशुपालन में प्रासंगिकता, गांधी जी के सिद्धान्त उनके जीवन के अनछुए पहलुओं एवं एकल प्लास्टिक प्रयोग विषयों पर व्याख्यान आयोजित हुए। कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं संस्थान निदेशक डॉ. राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि गांधीवादी मुल्यों को अपनाकर देश अच्छी प्रगति कर सकता है क्योंकि गांधीजी ने सदैव ग्रामीण विकास पर बल दिया। इस अवसर पर डॉ. एस.एम.के. नकवी, डॉ. अरूण कुमार व डॉ. आर्तबंधु साहू एवं संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री सुरेश कुमार ने भी गांधी जी के जीवन आदर्शों पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के अन्त में प्रतियोगी प्रतिस्पर्धाओं में विजेताओं एंव स्वच्छता ही सेवा अभियान से जुडे कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। एकल प्लास्टिक प्रयोग करने के लिये संस्थान में एक जागरूकता रैली भी निकाली गयी एवं स्वच्छता हेतु शपथ ली गयी। 150वीं गांधी जी जयंती के नोडल ऑफिसर डॉ. सुरेश चन्द्र शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here