नीट परीक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने पर छात्रा सखी का किया सम्मान

0
76

शिवम मॉडर्न शिक्षा समिति उमा विद्यालय मालपुरा में गुरूवार को प्रतिभा समान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें नीट परीक्षा 2020 में चयनित छात्रा सखी बाहेती को संस्था निदेशक श्याम सुन्दर शर्मा ने माला पहनाकर एवं मुंह मीठा करवा कर सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। संस्था निदेशक शर्मा ने बताया कि छात्रा सखी बाहेती ने नीट परीक्षा 2020 में ऑल इंडिया रैंक जनरल कैटेगिरी में 642 अंको के साथ रैंक प्राप्त कर विद्यालय व अपने परिवार सहित मालपुरा का नाम रोशन किया है। शर्मा ने बताया कि छात्रा सखी बाहेती की उपलब्धि ने विद्यालय का मान बढाया है तथा अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। छात्रा सखी बाहेती इसी विद्यालय की पूर्व छात्रा रह चुकी है तथा कक्षा 12 में 90 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण कर चुकी है। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ सदस्य एवं छात्रा के परिजन मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि छात्रा सखी बाहेती के पिता बालमुकुंद बाहेती भी उच्च माध्यमिक विज्ञान वर्ग परीक्षा 1991 में राज्य स्तरीय मेरिट प्राप्त कर चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here