राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय उदघाटन समारोह हुआ आयोजित

0
53

राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को छात्रसंघ कार्यालय उदघाटन समारोह आयोजित किया गया। समारोह की खासियत यह रही कि समारोह में राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों अथवा नेताओं के स्थान पर महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अभिभावकों को अतिथि बनाकर सम्मान प्रदान किया गया। समारोह में छात्रसंघ की नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष मोना सैनी, उपाध्यक्ष विनोद सैन, महासचिव घनश्याम शर्मा व संयुक्त सचिव दीपीका शर्मा सहित प्राचार्य डॉ.बील एल मीणा एवं स्टाफ सदस्यों सहित बडी संख्या में विद्यार्थी एवं अभिभावकगण मौजूद रहे। समारोह के दौरान छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। महाविद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का राजस्थानी परम्परा से स्वागत किया गया। छात्रसंघ अध्यक्ष मोना सैनी ने अपने सम्बोधन में अध्यक्ष चुने जाने के लिए महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों का आभार जताया तथा विश्वास दिलाया कि वे सदैव छात्रहितों के लिए सबको साथ लेकर संघर्षरत रहेंगी तथा किसी भी विद्यार्थी को महाविद्यालय में होने वाली समस्या के समाधान के लिए हमेशा तैयार रहेंगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी.एल.मीणा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्रसंघ का गठन विद्यार्थियों के हितों की रक्षा के लिए किया जाता है, चुने हुए प्रतिनिधियों को चाहिए कि वे महाविद्यालय में विद्यार्थियों की समस्याओं के लिए एवं महाविद्यालय विकास के लिए निरंतर संघर्ष करे। डॉ.मीणा ने सभी विद्यार्थियों से शिक्षा के साथ-साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय रहकर रूचिपूर्ण तरीके से भाग लेने का आह्वान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here