पुलिस जाब्ते में शामिल जवानों की बैठक लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

0
31

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा गोवर्धन लाल सौंकरिया ने रविवार को थाना परिसर में कावड यात्रा के दोरान सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर विभिन्न थानों से आए पुलिस जवानों एवं एसटीएफ जवानों को सम्बोधित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एएसपी सौंकरिया ने बताया कि रविवार को पुलिस जवानों का फ्लैगमार्च करवाए जाने का कार्यक्रम था लेकिन बारिश की वजह से कार्यक्रम में तब्दीली की गई है तथा सोमवार को सुबह फ्लैगमार्च निकाला जाएगा। एएसपी सौंकरिया ने बताया कि कावडयात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर शहर में पुलिसबल तैनात किया गया है। जिसमें जिले के सभी थानों से आए पुलिस के जवान व एसटीएफ के जवान शामिल है। उन्होंने बताया कि एसटीएफ के जवान रिजर्व में रहेंगे तथा अन्य पुलिसकर्मियों की अलग-अलग स्थानों पर डयूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि कावडयात्रा के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था के लिए सम्पूर्ण मार्ग पर विशेष इंतजाम किए गए है, जिनमें सीसी टीवी कैमरों सहित पूरे मार्ग पर ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी, कावडयात्रा के आगे व पीछे पुलिस वाहन मौजूद रहेंगे तथा कडी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक यात्रा सम्पन्न करवाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here