पचेवर कस्बे में जीर्णोद्वार के लिए पुराना मकान ढहाए जाने के दौरान दीवार में गडा मिला चांदी के सिक्कों का खजाना

0
128

पचेवर में पुराने मकान की दीवार ढहाने के दौरान चांदी के सिक्को से भरा मिट्टी का घडा मिला तो मजदूरों की आंखे हैरत से फटी रह गई।लेकिन ज्यादा देर तक मामला छिपा ना रह सका व दीवार में चांदी के सिक्के मिलने की बात पूरे कस्बे में आग की तरह फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पचेवर निवासी गोपाल लाल शर्मा मास्टर के मकान के जीर्णोद्वार को लेकर पुराने मकान को ढहाया जा रहा था जिसके लिए मजूदर काम पर लगे हुए थे। इसी दौरान कुदाल की चोट के साथ ही दीवार में मिट्टी के पात्र में रखे चांदी के सिक्कों की खनखनाहट के साथ सिक्कों के जमीन पर गिरने का क्रम शुरू हो गया।देखते ही देखते आस-पास में हडकम्प मच गया व मकान में खजाना निकलने की बात आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। तभी गोपाल शर्मा की पुत्री ने गोपाल शर्मा को मामले से अवगत करवाया। इधर मकान की दीवार में सिक्के मिलने की बात सार्वजनिक होने पर थाना पुलिस ने गोपाल शर्मा को थाने में तलब किया। जहां थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा को गोपाल शर्मा ने मामले की पूरी जानकारी दी व बताया कि दीवार ढहाने के दौरान 120 सिक्के मिले है इधर पूरे गांव में इस बात को लेकर अफवाहे जारी है कि दीवार ढहाने के दौरान मिले सिक्कों की संख्या में सौंपे गए सिक्कों की संख्या से कई गुना अधिक है जिसे सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here