गणपति के दरबार में उमडा आस्था का सैलाब, घर-घर हुई गजानंद की पूजा

0
161

देवो में देव प्रथम पूजनीय भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर गुरूवार को सदर बाजार गणेश मंदिर, पाल वाले गणेश मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना की गई व आकर्षक झांकी सजाई गई जिनके दर्शनों के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड उमडी। इससे पूर्व बुधवार की रात सभी गणेश मंदिरों में आयोजित भजन संध्या में गायक कलाकारो ने गाइए गणपति जग वंदन…, घर में पधारो गजानंद जी…, सहित एक से बढकर एक भजन गा कर रात भर गणपति को रिझाया। माणक चौक गणेश मंंदिर में कुंज बिहारी सैनी, अजय रामपुरिया, रामबाबू, कैलाश खण्डेलवाल, सत्यनारायण विजय डूंगरी, आबकारी विभाग स्थित मंशापूर्ण गणेश मंदिर, सदर बाजार के विघ्र हरण गणेश मंदिर में प्रेमचंद मेन्दवास्या, दीपक सिंधी, पुखराज, लक्ष्मण सोनी, विमल जैन, राजेश सोनी, गणेश सिंधी, दीपक, प्रदीप, राजकुमार नामा सहित धर्मप्रेमियो ने गणपति की पूजा का लाभ प्राप्त किया। तालाब की पाल स्थित सिद्धेश्वर गणेश, पेडीवाले गणेश जी सहित सभी गणेश मंदिरों में गणेशोत्सव को लेकर मंदिर व बाजारों में सजावट की गई। पं. राजाराम शर्मा, राजू पांडेता, राजाराम शर्मा ने बताया कि गणेश जन्म की बडी पूजा, छप्पन भोग की झांकी, मोदक की झांकी व सांयकाल 108 दीपों से महाआरती कर विभिन्न विद्यालयों द्वारा झांकिया सजाई गई। इसी क्रम में गणेश महोत्सव समिति की ओर से शिव मंदिर सुभाष कॉलोनी, बालाजी मंदिर तेजाजी चौक, गंगामाता मंदिर पुरानी तहसील, चारभुजानाथ मंदिर, वाल्मिकी बस्ती ट्रक स्टैण्ड, दौराई मौहल्ला, शीतला माता मंदिर गांधीपार्क, शिव मंदिर रैती मौहल्ला, सीताराम जी के मंदिर तैली मौहल्ला, बाबा रामदेव मंदिर रैगर मौहल्ला, थानेश्वर मंदिर, गंवारियां व बैरवा बस्ती वार्ड 1, शिव मंदिर जनता कॉलोनी बस स्टैण्ड, माताजी मंदिर दूदू रोड, बीर हनुमान मंदिर बृजलाल नगर, बालाजी की बगीची गौशाला के पास, गाडिया लुहार बस्ती, सिंगडी बस्ती, सिकोईडिकोन कार्यालय के पीछे रामनगर, शिव मंदिर अम्बेडकर नगर, औंकारेश्वर महादेव हाउसिंग बोर्ड, फलौदी बालाजी मंदिर, बाबा रामदेव मंदिर शास्त्रीनगर, गायत्री माता मंदिर इन्द्रा कॉलोनी, शिव मंदिर इन्द्रा कॉलोनी, राज श्री टॉवर के सामने, पुराने स्टेट बैंक के पीछे ट्रक स्टैण्ड, सर्वोदय स्कूल बृजलाल नगर, पंचायती धर्मशाला में गणपति की प्रतिमाओं की स्थापना की गई। एडवोकेट कृष्णकान्त जैन ने बताया कि शहर के नित्य पूजा-अर्चना के साथ विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगे एवं गणपति विसर्जन के दिन सामूहिक रूप से सम्पूर्ण मालपुरा से गणेश प्रतिमाओं को बम्ब तालाब में विसर्जित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here