मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

0
16
Various programs organized for voter awareness
Various programs organized for voter awareness

बीसीएमओ मालपुरा डॉ. संजीव चौधरी ने बुधवार को सेक्टर मिटिंग सीएचसी डिग्गी व पीएचसी कलमण्डा में उपस्थित सभी कार्मिकों को 25 नवम्बर को मतदान करने व अन्य मतदाताओं को भी जागरूक कर अधिक से अधिक मतदान करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर डॉ. नरेन्द्र, डॉ. सुनिता धान्धा, मुजाहिद अली एसटीए, दीपक शर्मा बीएनओ व क्षेत्र के समस्त सीएचओ, एएनएम व आशा मौजूद रही।

स्वीप नोडल प्रभारी सतपाल कुमावत व सीबीईओ श्योजीलाल बैरवा ने बुधवार को मालपुरा पंचायत समिति सभागार में पीईईओ की बैठक लेकर गांव ढाणी में मतदाताओं को जागरुक कर मतदान बढ़ाने के मुख्य लक्ष्य की जानकारी दी। इस दौरान टीम सदस्य जगदीश लाल गुर्जर, बाबूलाल यादव, भवानी राम व गणेश बैरवा उपस्थित रहे।

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेडा मलूकानगर (टोरडी) में स्वीप कार्यक्रम के तहत रैली निकालकर मतदाताओ को मतदान के प्रति

जागरूक किया एवं शपथ दिलाई की दिनांक 25 नवम्बर को मतदान दिवस पर मतदान केन्द्र पर पहुंच कर मतदान अवश्य करेंगे। इस  दौरान प्रधानाध्यापक महेश चंद्र शर्मा एवं शाला स्टाफ बंशी लाल शर्मा, सुरेन्द्र कुमार टेलर, राम प्रसाद कहार, धर्म चन्द जैन, सुमन बेनीवाल उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here