छात्रसंघ चुनाव में 51.8 प्रतिशत मतदान, एबीवीपी व एनएसयूआई के बीच हुआ सीधा मुकाबला,

0
73

राजकीय महाविद्यालय मालपुरा के छात्रसंघ चुनाव के लिए मंगलवार को कडी पुलिस सुरक्षा के बीच मतदान सम्पन्न हुआ। छात्रसंघ चुनाव के लिए हुए मतदान में विद्यार्थियों ने अधिक रूचि नहीं दिखाई तथा महज 51.85 फीसदी विद्यार्थियों ने ही मतदान में भाग लिया। दोपहर 12 बजे तक महज 46 फीसदी ही मतदान हुआ। अंतिम घण्टे में मतदान में थोडी सी तेजी आई। इस बार आयोजित चुनाव में एबीवीपी व एनएसयूआई के बीच सीधी टक्कर रही तथा अध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव पद के लिए दोनों ही छात्र संगठनों के प्रत्याशी आमने-सामने रहे। मंगलवार को सम्पन्न हुए मतदान में लगभग 52 प्रतिशत विद्यार्थियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जो पिछले चुनावों की अपेक्षा काफी कम रहा। मतदान के चलते महाविद्यालय परिसर के आस-पास भारी गहमा-गहमी बनी रही तथा विद्यार्थियों सहित समर्थक चुनाव में अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में छात्र मतदाताओं से मनुहार करते देखे गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल सुंकरिया ने मय दल बल के मौके पर मौजूद रहकर शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए चुनाव पर पैनी नजर रखी व दिनभर मोर्चे पर डटे रहे। महाविद्यालय की ओर जाने वाले रास्ते पर पुलिस सुरक्षा कडी रखी गई तथा दो स्थानों पर बैरिकेटिंग लगाए गए व केवल महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को परिचय पत्र के आधार पर प्रवेश दिया गया। प्राचार्य डॉ.बी एल मीणा व चुनाव प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को सम्पन्न हुए छात्रसंघ चुनाव के मतदान में कुल 1454 विद्यार्थी मतदाताओं में से 754 विद्यार्थी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव कार्यक्रमानुसार शांतिपूर्ण तरीके एवं निष्पक्ष ढंग से मतदान सम्पन्न करवाया गया है। मतगणना बुधवार को प्रात: 11 बजे सम्पन्न की जाकर विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी एवं विजेता प्रत्याशियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। मतदान सम्पन्न होने के बाद एएसपी, प्राचार्य तथा चुनाव अधिकारी की देखरेख में मतपेटिया सील कर कडी सुरक्षा में रखवाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here