उन्नत भेड-बकरी उत्पादन प्रणाली विषय पर 6 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

0
82

केन्द्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में मंगलवार से उन्नत भेड-बकरी उत्पादन प्रणाली विषय पर 6 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया। प्रधान वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी, सोशल मीडिया डॉ.रमेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम जम्मू-कश्मीर सरकार के अन्तर्गत कार्यरत निदेशालय भेड पालन जम्मू द्वारा प्रायोजित है। जिसका मुख्य उद्देश्य विभाग में कार्यरत पशु चिकित्सा अधिकारियों के तकनीकी ज्ञान में वृद्धि करना है। कार्यक्रम का उदघाटना करते हुए संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ.राघवेन्द्र सिंह ने भारत में भेड उत्पादन प्रणाली एवं संस्थान के अनुसंधान कार्यक्रम तथा तकनीकियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। संस्थान के विभागाध्यक्ष, प्रधान वैज्ञानिक, वैज्ञानिक एवं अन्य अधिकारियों ने भी उदघाटन समारोह में भाग लिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में निदेशालय भेड पालन, जम्मू में कार्यरत दस पशु चिकित्साधिकारियों ने भी भाग लिया। डॉ. देवेन्द्र कुमार पाठयक्रम समन्वयक ने बताया कि प्रशिक्षण इस तरह से योजनाबद्ध है कि इस प्रशिक्षण में भेड उत्पादन के सभी पहलू, इसके उत्पाद प्रसंस्करण और मूल्यवर्धन शामिल है। इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से भेडों का प्रजनन, पोषण, दैहिकी, पुनरूत्पादन एवं भेडों के स्वास्थ्य सम्बन्धित प्रमुख घटकों को शामिल किया गया है। प्रशिक्षण में प्रासंगित विषयों के साथ-साथ गहन ज्ञान प्राप्त करने के लिए भेड के उत्पादन से सम्बन्धित नवीनतम तकनीकों को सीखने के लिए व्यवहारिक कार्य तथा प्रक्षेत्र दौरो को शामिल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here