आजादी की 76वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई

0
1
76th anniversary of independence celebrated with enthusiasm
76th anniversary of independence celebrated with enthusiasm

जिले में स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ गरिमामय से मनाई गई। जिला स्तरीय मुख्य समारोह को पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि कृषि विपणन, संपदा, पर्यटन और नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री मुरारी लाल मीणा ने सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण के पश्चात आरएसी, राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी, स्काउट्स एवं गाइड की टुकड़िया मंच से सलामी देते हुए गुजरी। आरएसी एवं राजस्थान पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोेत धुनें बजाई। मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों की वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया। मुख्य समारोह में जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सैनिकों के जीवन पर देश भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति दी। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन कम्यूनिटी थियेटर के युवा कलाकारों द्वारा मोहन से मसीहा तक लघु नाटक का मंचन किया गया। मुख्य समारोह में विभिन्न स्कूलों के 1100 छात्र-छात्राओं ने सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया। इसके पश्चात योग शिक्षक के नेतृत्व में योगा ड्रिल का प्रदर्शन किया गया। मंच संचालन कवि प्रदीप पंवार एवं व्याख्याता कुसुमलता विजयवर्गीय ने किया। इस अवसर पर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा, सीईओ देशलदान, जिला वन मंडल अधिकारी मरीय-ए शाहीन, नगर परिषद सभापति अली अहमद, एएसपी आदर्श चौधरी, डीएसपी सलेह मोहम्मद, एसडीएम कपिल शर्मा, पूर्व निवाई विधायक कमल बैरवा हरिप्रसाद बैरवा, लक्ष्मण गाता, हंसराज गाता, नरेश बंसल, राजेंद्र पराणा, समाजसेवी अकबर खान, पार्षदगण सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान का दिया संदेश
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव-2023 में मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान करने के लिए स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह में पुलिस परेड ग्राउंड में विभिन्न स्वीप गतिविधियां आयोजित की गई। नोडल अधिकारी स्वीप (सीईओ) ने बताया कि समारोह में मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान, आकर्षक रंगोली, ईवीएम-वीवीपैट का प्रदर्शन एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मैं भारत हूॅं गीत के माध्यम से युवा मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र की मजबूती का संदेश दिया गया। इस दौरान सहायक प्रभारी अधिकारी (एसीईओ) मुरारी लाल शर्मा, जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर शैलेन्द्र शर्मा सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here