इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का लाभार्थी उत्सव आयोजित

0
20
Beneficiary festival of Indira Gandhi Smart Phone Scheme organized
Beneficiary festival of Indira Gandhi Smart Phone Scheme organized

टोंक, इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का लाभार्थी उत्सव का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित कृषि ऑडिटोरियम में दोपहर 12 बजे आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत बिरला ऑडिटोरियम जयपुर से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जुड़े तथा वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये जिलों के लाभार्थियों से संवाद किया। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने राजकीय स्नात्तकोतर महाविद्यालय में आयोजित इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के शिविर का निरीक्षण करते हुए बताया कि योजना में जिले के 69 हजार से अधिक लाभार्थियांे को स्मार्ट फोन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा जन आधार से जुड़े हुए मोबाइल पर शिविर में उपस्थित होने का मैसेज भेजा जाएगा उसके बाद ही लाभार्थी को कैंप में जाना है। जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले के सभी पात्र व्यक्तियों को योजना से लाभान्वित किया जाएगा। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक प्रेम किशन ने बताया कि शिविर में आते समय लाभार्थी को अपने साथ जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल फोन लाना आवश्यक होगा। अध्ययनरत छात्रायें आईडी कार्ड, एनरोलमेंट कार्ड एवं विधवा नारी अपने साथ पीपीओ साथ लाए। लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी देशलदान, एसीईओ मुरारी लाल शर्मा, उपखंड अधिकारी बृजेश चौधरी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक संदीप कुलश्रेष्ठ, नगर परिषद सभापति अली अहमद, जनप्रतिनिधि हरिप्रसाद बैरवा, हंसराज फागणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here