पुलिस उपाधीक्षक राठौड ने भारत विकास परिषद के सहयोग से जरूरतमंदो को किया ऊनी वस्त्रों का वितरण

0
51

तेज सर्दी और नववर्ष पर पुलिस उपाधीक्षक ने भारत विकास परिषद के सहयोग से बेघरों और जरूरतमंदों के लिए ऊनी वस्त्रों का वितरण कर मानवीय सेवा का अनुकरणीय उदाहरण पेश किया। पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड की अगुवाई में भारत विकास परिषद के सदस्यों ने सामाजिक सरोकार से जुडी सराहनीय पहल की है। व्यास सर्किल पर लगाए गए संग्रहण केन्द्र पर आयोजित ऊनी वस्त्र वितरण कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक ने जरूरतमंद लोगों को गर्म वस्त्र बांटने में सहयोग देने का आदर्श उदाहरण पेश किया। पुलिस उपाधीक्षक के इस सामाजिक सरोकार की नागरिकों ने भी सराहना करते हुए इसे पुलिस की ओर से मानव सेवा के लिए एक बेहतरीन पहल बताया। भारत विकास परिषद के संरक्षक एडवोकेट राजकुमार जैन ने बताया कि परिषद ने बेघरों और जरूरतमंदों के लिए व्यास सर्किल के पास एक संग्रहण केन्द्र स्थापित किया है जहां नागरिकों से अपील की गई है कि अपने घर में अनुपयोगी तथा पुराने वस्त्रों, कम्बलों, रजाईयों व अन्य सामान जो उनके उपयोग में नहीं आ रहे है को जमा करवाए जिससे वे अन्य लोगों के काम आ सके। इसके चलते प्राप्त सामान के संग्रहण के साथ ही जरूरतमंदो में इनका वितरण किया जाता है। गुरूवार को व्यास सर्किल पर भारत विकास परिषद के संग्रहण केन्द्र पर पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड ने जरूरतमंद लोगों व बच्चों को कंबल और गर्म वस्त्र बांटें। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक राठौड ने कहा कि अपने लिए तो सभी जीते है तथा तमाम सुविधाओं की वस्तुओं का संग्रहण करते है लेकिन इस कडाके की ठंड में जरूरतमंद व अभवग्रस्त दूसरे मनुष्य की चिंता कर उसके के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाना सच्चें मायनों में मानव सेवा है। उन्होंने भारत विकास परिषद के सभी सदस्यों की जमकर सराहना करते हुए इसे लगातार जारी रखने का आह्वान किया तथा अपनी ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के संरक्षक पूर्व पालिकाध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार जैन, अध्यक्ष रामगोपाल शर्मा, शशिकांत पाठक, प्रवक्ता रमेश दाधीच, अरविन्द टेलर, जयनारायण जाट सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here