नगर गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कायाकल्प व भामाशाह समान समारोह का आयोजन

0
24

नगर गांव में आज एक विदेश में रहने वाले भामाशाह ने ग्रामीणों को बेहत्तर चिकित्सा व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाने के लिए अपनी ओर से डेढ लाख रूपए की राशि का सामान उपलब्ध करवाया जिसकी ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं मुक्त कंठ से भामाशाह का आभार जताया। बीसीएमएचओं डॉ.नरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शुक्रवार को कायाकल्प व भामाशाह समान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें भामाशाह आराधना परमार, सरपंच रामजीलाल टेलर, खण्ड मुय चिकित्साधिकारी डॉ.नरेन्द्र कुमार वर्मा, आयुष चिकित्सक डॉ.नासिर अली ने अतिथियों के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर समस्त वार्डपंच, ग्रामवासी समस्त स्टाफ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नगर मौजूद रहा। भामाशाह आराधना परमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सुविधाओं के लिए एक जगह से दूसरी जगह भटकना पडता है, ऐसे में भामाशाहों को चाहिए कि वे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के हित के लिए शिक्षण संस्थानों एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं में सुधार के लिए आगे बढकर मदद करे जिससे लोगों का भला हो सके। उन्होंने इस अवसर पर डेढ लाख रूपयों का सामान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को भेंट करने की घोषणा की जिसका ग्रामीणों ने तालियों की गडगडाहट से स्वागत किया। बीसीएमएचओं वर्मा ने भामाशाह का आभार जताया तथा उनके द्वारा की गई इस मदद को अन्य लोगों के लिए प्रेरणादायी बताया। इस अवसर पर भामाशाह परमार व अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर समान किया गया। सभी अतिथियों एवं भामाशाह परमार की ओर से स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर में पौधरोपण भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here