लक्खी मेले में स्वादिष्ट पकवान जीमने की मनुहार पर रीझ रहे पदयात्री

0
83

लक्खी मेले के दौरान नुक्कड चौराहें व जयपुर रोड पर लगाए गए भंडारों में आयोजकों एवं सेवादारों द्वारा मनुहार के साथ स्वादिष्ट पकवानों को जीम कर आगे बढने का आग्रह दर्शनों के लिए आने वाले यात्रियों को रीझा रहा है तथा भरपेट शुद्ध भोजन पाकर यात्री तृप्त नजर आ रहे है। श्री श्याम मित्र मंडल तथा श्री जी भण्डारा परिवार की ओर से डिग्गी में दो स्थानों पर भंडारे लगाए गए है जहां पदयात्रियों के नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है। दोनों ही भंडारों में नित नए रूप में देशी घी से निर्मित पकवान परासे जा रहे है। पदयात्रियों को भोजन करवा व सेवा करके पुण्य कमाने की होड सी मची हुई तथा भंडारों में सेवा कार्य करने के लिए मालपुरा व आस-पास के गांवो से सेवादार भंडारों में पहुंचकर पदयात्रियों को मनुहार से भोजन करवा रहे है। यात्रा के मार्ग में विभिन्न स्थानों पर फल वितरण, शीतल पेय, प्याउ, अल्पाहार, चाय आदि की व्यवस्था से यात्रियों में भी सुविधाओं को लेकर किसी प्रकार का अभाव महसूस नहीं कर रहे है एवं निरंत कल्याण धणी के दर्शनों को आगे बढ रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here